Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऐसी फिल्में दी, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन उनके जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह हिम्मत हार चुके थे. ऐसे वक्त में वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे. उसे वक्त उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.
‘अब सोचकर शर्म आती है’
अभिषेक बच्चन ने गलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर की शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने कहा- क्रिटिक्स मेरे परफॉर्मेंस के बारे में लिख रहे थे, भले में किसी के साथ भी काम करूं. एक कमजोर पल में, जिसे अब सोचकर शर्म आती है, मैं अपने डैड के पास गया और कहा, हमें बात करनी चाहिए. मुझे लगता है कि मुझे बड़ी गलती हो गई. मुझे लगता है कि मुझे खुद से ईमानदार हो जाना चाहिए और बोलना चाहिए कि तुम इसके लिए नहीं बने हो. तुम इतने अच्छे नहीं हो. कुछ और खोजो.
अमिताभ ने जूनियर बच्चन को दी सलाह
अभिषेक बच्चन की इस परेशानी में उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाते हुए कहा- मैं पिता की तरह नहीं बल्कि तुम्हारे सीनियर के तौर पर बोल रहा हूं. तुम फिनिश्ड प्रोजेक्ट के आसपास भी नहीं हो. तुम्हें काफी सारे इंप्रूवमेंट करने हैं.
बिग बी की इस बात से बढ़ा अभिषेक का हौसला
अमिताभ बच्चन ने आगे उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अभिषेक के अंदर एक एक्टर छिपा हुआ है. हालांकि, वह कितने अच्छे एक्टर बन पाते हैं यह उन पर निर्भर करता है. बिग बी ने यह भी कहा कि ‘अपनी कला को निखारने का बस यही तरीका है कि वह काम करते रहें. जैसी भी फिल्म मिले बस साइन करते रहो.’ इसके बाद अभिषेक ने ठीक वैसा ही किया और धीरे-धीरे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया.