19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इन 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे अल्लू अर्जुन, जानें नाम

Pushpa 2: पुष्पा 2: द रूल की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में नंबर वन पर आ गए हैं. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. आइये जानते हैं एक्टर्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन सिनेमा की दुनिया में पॉपुलर नाम है. एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई साउथ एक्टर की पुष्पा 2 द रूल ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. एक्शन थ्रिलर ने महज सात दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आइये जानते हैं पुष्पा 2 के बाद एक्टर की पाइपलाइन में और कौन सी फिल्में हैं.

पुष्पा 3: द रैम्पेज

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल के साथ धूम मचाने के बाद अल्लू अर्जुन पुष्पा 3 के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में “अब रुकेगा नहीं साला” कहकर थ्रीक्वल की पुष्टि की. फ्रेंचाइजी की अपकमिंग तेलुगु फिल्म का नाम पुष्पा 3: द रैम्पेज होगा. शीर्षक का खुलासा पुष्पा 2: द रूल के पोस्ट-क्रेडिट दृश्य के साथ किया गया था. अभिनेता विजय देवरकोंडा के इसका हिस्सा होने की अफवाह है.

AA21: कोराटाला शिवा के साथ अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन जल्द ही निर्देशक कोराताला शिवा के साथ एक धमाकेदार प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2020 में पुष्पा 2 फेम की ओर से की गई थी. AA21 का पहला पोस्टर साल 2025 में जारी किया जाएगा. स्टारकास्टर को लेकर फिलहाल डिटेल्स सामने नहीं आई है.

AA22: त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन AA22 फिल्म का भी हिस्सा हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास संग जल्द ही भारतीय स्क्रीन पर पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन्स को लेकर आएंगे. इसका बजट किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़े बजट में से एक माना जा रहा है.

AA23: अल्लू अर्जुन संदीप रेड्डी वांगा के साथ

लिस्ट में एक और नाम AA23 है. इसमें अल्लू अर्जुन, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ नजर आएंगे. संदीप एक ऐसा नाम है, जो सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स की ओर से समर्थित किया जाएगा.

Also Read- Pushpa 2 Box Office: मंडे टेस्ट में पुष्पा 2 पास हुई या फेल, 12वें दिन धीमी गति से कमाए इतने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें