20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन ने रिजेक्ट की ये 5 फिल्में, जो बाद में बनीं ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख-रणवीर सिंह की मूवी भी शामिल

शाहरुख खान ने सलमान खान के साथ 1995 में राकेश रोशन की एक्शन ड्रामा करण अर्जुन में काम किया. क्या आप जानते हैं कि सलमान द्वारा निभाई गई भूमिका शुरू में अजय देवगन को ऑफर की गई थी.

बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक अजय देवगन, जिन्होंने फूल और कांटे के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. सिंघम एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. हालांकि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों की रिजेक्ट भी की है, जिसने दूसरे एक्टर्स की किस्मत बदल दी. लिस्ट में कुछ कुछ होता है, बाजीराव मस्तानी जैसी मूवीज है.

कुछ कुछ होता है

शाहरुख खान, काजोल की सुपरहिट मूवी कुछ कुछ होता है आपको याद होगी. फिल्म दर्शकों को काफी पसन्द आई थी. आज भी इस फिल्म को दर्शक याद करते है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले शाहरुख वाला रोल अजय को ऑफर हुआ था. अजय ने अज्ञात कारणों से इसे ठुकरा दिया.

करण अर्जुन

शाहरुख खान ने सलमान खान के साथ 1995 में राकेश रोशन की एक्शन ड्रामा करण अर्जुन में काम किया. क्या आप जानते हैं कि सलमान द्वारा निभाई गई भूमिका शुरू में अजय देवगन को ऑफर की गई थी. राकेश रोशन के साथ कुछ क्रिएटिव मतभेदों के कारण अजय ने इस प्रोजेत्ट को ठुकरा दिया था.

Also Read: Parveen Babi की बायोपिक में नजर आएंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर कहा- बॉलीवुड फेल हुआ लेकिन…
डर

फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की फिल्म डर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल मेहरा का किरदार अजय देवगन को ऑफर हुआ था, लेकिन उस समय अन्य प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण वो ये रोल नहीं कर पाए. जिसके बाद शाहरुख खान ने ये भूमिका निभाई.

पद्मावत- बाजीराव मस्तानी

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित पद्मावत में राणा रावल रतन सिंह की भूमिका अजय देवगन को ऑफर हुई थी. अजय ने उस भूमिका को निभाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसे बाद में शाहिद कपूर ने निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारीखों के टकराव के कारण अजय को भूमिका को अस्वीकार करना पड़ा. वहीं, अजय देवगन ने बाजीराव मस्तानी को भी उन्होंने मना कर दिया था. इस भूमिका को ठुकरा दिया क्योंकि वह फिल्म निर्माता द्वारा बताए गए नियमों और शर्तों से सहमत नहीं हो सके. रिपोर्ट यह भी बताती है कि देवगन को अपनी फीस को लेकर निर्माताओं के साथ समझौता करने में भी परेशानी हुई. बाद में रणवीर सिंह ने ये रोल निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें