16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शक बताते हैं कि कब सही और…

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि बीते कुछ समय से एक्टर की फिल्में फ्लॉप हो रही है. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, कि फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया संकेत देती है कि बदलाव की जरूरत है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. हालांकि बीते कुछ समय से एक्टर की फिल्में लगातार सिनेमाघरों में पिट रही है. कुछ फिल्मों से दर्शक जुड़ नहीं पाए और इसके लिए अक्षय को काफी ट्रोल भी होना पड़ा. अब, हाल ही के एक इंटरव्यू में, अक्षय ने आलोचनाओं, बैकलैश और बॉक्स ऑफिस नंबरों पर खुलकर बात की है.

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए फॉलो करें अक्षय कुमार का ये मंत्र

अक्षय कुमार ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा, “मेरे जीवन में उतार-चढ़ाव होते रहे हैं. एक नॉर्मल सी बात ये है कि जब सब कुछ अच्छा होता है, तो सभी तारीफ करते हैं और जब यह नहीं होता है तो आपकी कल्पना से अधिक आलोचना होती है.” हां, मैं इंसान हूं, और अच्छे को अच्छा लगता है, और बुरे को बुरा लगता है, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भी गर्व है कि मुझे बहुत तेजी से आगे बढ़ना है. उनका कहना है कि जो चीज उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, वह वही इच्छा है जो उनके पास पहले दिन से काम करना शुरू करने के बाद से थी. अभिनेता ने कहा कि वह काम करना पसंद करते हैं और कोई भी इस चीज से उन्हें दूर नहीं कर सकता है. वह कहते हैं कि आलोचनाओं के बावजूद व्यक्ति को बस आगे बढ़ते रहना है और चलते रहना है.

बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर क्या सोचते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर उन्हें परेशान करते हैं, अक्षय ने कहा, “बेशक, वे करते हैं, हम बॉक्स ऑफिस नंबरों के कारण बने हैं या हम टूट गए हैं. इसे आप हिट और फ्लॉप कहते हैं. दर्शक हमें बताते हैं कि हम कब सही और कहां हम गलत हो रहे हैं. क्योंकि अगर कोई फिल्म नहीं चलती है, तो इसका मतलब है कि लोग इसे देखने नहीं आए, जिसका अर्थ है कि वे इससे नहीं जुड़े,”

Also Read: Armaan Malik ने पायल और कृतिका से पहले की थी एक और शादी, इस वजह से हो गया तलाक, देखें लेटेस्ट ब्लॉग
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में परिणीति चोपड़ा के साथ देखा जाएगा. यह फिल्म 5 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, अक्षय अगली बार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ OMG- ओह माय गॉड 2 में दिखाई देंगे. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें