Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी पहली वजह उनकी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. तो वहीं, दूसरी ओर इसी फिल्म की स्क्रीइंग के दौरान मची भगदड़ में गई एक महिला की जान को लेकर विवाद है. इस मामले पर जहां, कुछ लोग एक्टर के सपोर्ट में हैं तो वहीं, कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं. अब इस मामले पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी हैं और सोशल मीडिया यूजर्स को एक पोस्ट शेयर कर अल्टीमेटम दिया है. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.
अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में क्या लिखा?
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वह हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें.” एक्टर ने आगे लिखा, “फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे प्रशंसकों के रूप में गलत तरीके से पेश आने वाले अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वह ऐसे पोस्ट से न जुड़ें.”
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
अल्लू अर्जुन की इस पोस्ट पर अब यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक फैन ने कहा, ‘लव यू सर, हम हमेशा आपके साथ हैं.’ दूसरे ने लिखा- उन लोगों पर शर्म आती है, जो इतने भले आदमी को ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी. तो वहीं, कुछ लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया तो और 14 दिन के रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया गया, लेकिन उसी दिन अर्जेन्ट मीटिंग बुलाकर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई थी. इसके बाद 1 रात गुजारकर एक्टर अगले दिन रिहा हो गए थे.