Andaz Apna Apna Re Release: रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, आमिर खान और सलमान खान की कल्ट-क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 31 साल बाद फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. यह फिल्म पहले साल 1994 में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म को 4K में रिस्टोर और रिमास्टर के साथ इसका साउंड डॉल्बी 5.1 में अपग्रेड किया गया है, जिससे दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव मिल सके. आज इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है, जिसमें स्टार कास्ट की वही मस्ती देखने को मिल रही है. ऐसे में आइए फिल्म से जुड़ी जरूरी अपडेट्स आपको बताते हैं.
कब री- रिलीज होगी अंदाज अपना अपना?
अंदाज अपना अपना एक बार फिर इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी जानकारी फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी ने देते हुए कहा, ‘अंदाज अपना-अपना’ मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं यह सुनकर बहुत उत्साहित हूं कि यह फिल्म इस साल अप्रैल में फिर से रिलीज होगी.’ मालूम हो इससे पहले यह फिल्म थिएटर्स में 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी. अब दोबारा से फिल्म को सिनेपोलिस पूरे भारत में रिलीज करेगा. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. बात करें ट्रेलर की तो इस फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च, 2025 को रिलीज होगा.
बेहतरीन डायलॉग ने जीता दिल
अंदाज अपना अपना पहली बार रिलीज के दौरान सेमी-हिट रही थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म के डायलॉग्स और स्टार कास्ट ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली. इसके कुछ बेहतरीन डायलॉग्स में “मैं तो कहता हूं आप पुरुष ही नहीं है… महापुरुष हैं महापुरुष!”, “ये तेजा तेजा क्या है, ये तेजा तेजा,” ऑमलेट का राजा” और “ब्रेड का बदमाश बजाज, हमारा बजाज” “क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकलकर गोटियां खेलता हूं मैं” शामिल है.