निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल‘ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर करार दिया था. इस मूवी की टक्कर विक्की कौशल के सैमबहादूर से हुई थी. हालांकि एनिमल ने ओपनिंग डे पर ही शाहरुख खान की पठान, सनी देओल की गदर 2 और सलमान खान की टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म भावनाओं से भरपूर है, लेकिन इसमें कुछ बेहद चौंकाने वाले एक्शन सीक्वेंस भी हैं. बॉक्स ऑफिस नंबरों की बात करें तो एनिमल ने अतबक भारत में 11 दिन में 443.27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 11 दिसंबर को फिल्म ने देश में 21.41 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. अब अमिताभ बच्चन ने मूवी की सफलता पर बात की है.
एनिमल को लेकर बच्चन साहब ने कही ये बात
कौन बनेगा करोड़पति 15 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र के नांदेड़ के प्रमोद भास्करे हॉट सीट पर पहुंचे. गेमप्ले के दौरान, प्रतियोगी ने होस्ट के साथ काफी बातें की, जहां उन्होंने बताया कि वह रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें वीडियो कॉल पर अभिनेत्री से तुरंत कनेक्ट कर दिया. उन्होंने नवीनतम रिलीज एनिमल में रश्मिका के प्रदर्शन की भी सराहना की और इसे शानदार बताया. बता दें कि रश्मिका और बिग बी ने विकास बहल की फिल्म अलविदा में साथ काम किया है.
रश्मिका से एक फैन ने की बातचीत
हुआ यूं कि अमिताभ बच्चन को अक्सर अपने चाहने वालों की इच्छा पूरी करते हुए देखा जाता है. ऐसे में बिग बी ने हॉटसीट पर आए, प्रतियोगी की रश्मिका से बात करवा दी. अपने पसंदीदा स्टार को देखकर प्रमोद भास्के बेहद उत्साहित हो गए. उन्होंने पुष्पा अभिनेत्री से बात की और उन्हें एक दिन उनसे मिलने की अपनी इच्छा के बारे में बताया. इस पर, रश्मिका मंदाना ने कहा, “काश मैं एक दिन आपसे व्यक्तिगत रूप से मिल पाती. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं. आप बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे आप पर गर्व है.”
बिग बी ने रश्मिका की तारीफ में कही ये बात
बिग बी ने तब कहा, “बहुत बहुत धन्यवाद, रश्मिका.. हम आपकी फिल्में देखते रहते हैं और आपकी नवीनतम फिल्म काफी अद्भुत थी. एनिमल में आपका प्रदर्शन पसंद आया. यह शानदार था. एक दिन, हम बैठेंगे और इस बारे में बात करेंगे.” रश्मिका ने सीनियर बच्चन को उनके दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद दिया और कॉल समाप्त की.
एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एनिमल ने अपने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. सहायक कलाकारों में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय भी शामिल हैं. एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. हालांकि फिल्म ने सोमवार को एक दिन में सबसे कम कमाई का आंकड़ा दर्ज किया, लेकिन फिर भी यह दो अंकों में ही रही. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट में बताए गए शुरुआती अनुमान के मुताबिक इसने 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 443 करोड़ हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल में सोमवार को 21.41 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी देखी गई, तेलुगु शो के लिए समान ऑक्यूपेंसी और तमिल शो के लिए 19.73 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई. फिल्म के हिंदी संस्करण ने अकेले 400 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि तेलुगु और तमिल शो की कुल कमाई क्रमशः 38.8 करोड़ और 3.43 करोड़ है. कन्नड़ और मलयालम शो से कुल कमाई 1 करोड़ से नीचे रहती है.
Also Read: Animal Box Office Collection Day 11: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी रणबीर कपूर की फिल्म, जानें अबतक की कमाई
एनिमल ने वर्ल्डवाइड कमाई इतने करोड़
कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल अपने दूसरे सप्ताह में सफलतापूर्वक चल रही है. अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने 36 करोड़ की शानदार कमाई की. एनिमल अब रणबीर कपूर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले ही 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने कहा कि एनिमल ने 10 दिनों में दुनिया भर में 717.46 करोड़ की कमाई की है.