Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की शूटिंग कर रहे हैं. मुदस्सर अजीज की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन के अलावा भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत भगनानी हैं. हालांकि फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर बड़ा हादसा हुआ. छत गिरने से अर्जुन, जैकी भगनानी और मुदस्सिर घायल हो गए. हालांकि राहत की बात यह है कि न तो अभिनेताओं और न ही क्रू के किसी सदस्य को गंभीर नुकसान हुआ है. अर्जुन, जैकी और मुदस्सर को मामूली चोटें आईं हैं.
अर्जुन हुए घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुराने हॉल में आवाज के कंपन से सेट हिल गया, जिसके कारण छत गिर गई. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अशोक दुबे ने ईटाइम्स को बताया कि अर्जुन कपूर की कोहनी और सिर में चोट आई है. इसी बीच डीओपी मनु आनंद के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. इसके अलावा कैमरा अटेंडेंट को रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई है. जब यह घटना घटी तब कोरियोग्राफर विजय गांगुली भी अभिनेताओं के साथ सेट पर थे. उन्होंने कहा कि शूटिंग का पहला दिन अच्छा गुजरा था, लेकिन दूसरे दिन में बड़ा हादसा होते होते रह गया.
विजय गांगुली ने हादसे को लेकर क्या कहा
विजय गांगुली ने सेट पर हादसे को लेकर कहा, “हम मॉनिटर पर थे, तभी अचानक छत गिर गई. सौभाग्य से, यह टुकड़ों में गिरा और हमारी रक्षा के लिए हमारे पास एक कुंड था. अगर पूरी छत हमारे ऊपर गिर जाती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस घटना में भी कई लोगों को चोट आई है. हालांकि अर्जुन कपूर ने अभी तक इस घटना पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora: अर्जुन कपूर के ‘मैं सिंगल हूं’ बयान पर मलाइका ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं बहुत हो प्राइवेट…
यह भी पढ़ें- Exclusive: जानिए किनकी वजह से अर्जुन कपूर ने शानदार बॉडी बनायी… खुद किया खुलासा