Sourav Ganguly biopic: पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक बनेंगी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सौरव का किरदार फिल्म में रणबीर कपूर निभाएंगे. लेकिन लेटेस्ट अपडेट की मानें तो ब्रह्मास्त्र एक्टर को आयुष्मान खुराना ने रिप्लेस कर दिया है. ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने इसे लेकर बड़ा हिंट दिया है.
कौन बनेगा सौरव गांगुली?
ऐसा लग रहा है कि रणबीर कपूर अब सौरव गांगुली के बायोपिक का हिस्सा नहीं होंगे. कथित तौर पर वो उनकी बायोपिक में सौरव गांगुली की भूमिका नहीं निभाएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म में रणबीर की जगह लेने के संकेत दिए थे. पिंकविला से बात करते हुए जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं. जब भी और जो भी होगा, हमें आधिकारिक घोषणा करनी होगी.” ऐसा लग रहा है कि कहीं सच में एक्टर को मूवी तो नहीं मिल गई.
कब से शुरू होगी शूटिंग?
कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “दो निर्देशक और निर्माता अंकुर गर्ग और लव रंजन ने शुक्रवार को सौरव से उनके बेहाला स्थित घर पर मुलाकात की. फिल्म के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. सुनने में आया है कि दोनों निर्देशकों ने सौरव गांगुली के जीवन की कई घटनाओं को रिकॉर्ड किया है. पटकथा लेखन पहले ही समाप्त हो चुका है. पटकथा में जीवन की कई अज्ञात कहानियों के साथ-साथ कई दिलचस्प घटनाएं भी हैं.”
‘ड्रीम गर्ल 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अपने दूसरे रविवार को भी शानदार प्रदर्शन किया है. शुरुआती व्यापार अनुमानों के अनुसार, ‘ड्रीम गर्ल 2’ 11वें दिन, 4 सितंबर को 2.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. यह इसके पिछले दिन के 8 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बहुत बड़ी गिरावट है. इस तरह, ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कुल कलेक्शन अब भारत में 88.91 करोड़ रुपये हो गया है. यह देखना बाकी है कि 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में आने के बाद फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी. हालांकि ड्रीम गर्ल 2 ने आयुष्मान खुराना के प्रदर्शन ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इस फिल्म ने उनके करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की. बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा जैसे कलाकार है.
आदित्य चोपड़ा के साथ काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना से पूछे जाने पर कि क्या वह एक्शन स्पेस या शायद वाईआरएफ यूनिवर्स में और अधिक काम करना चाहेंगे, अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया, “मुझे आदि सर (आदित्य चोपड़ा) को कॉल करने की ज़रूरत है और मुझे लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए. चलो देखते हैं! उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा और हमें तो कुछ नकारात्मक करने को भी मिल जाएगा क्या पता… आप कभी नहीं जानते. तो यह वास्तव में रोमांचक होगा.