9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Azaad में अजय देवगन संग काम करने पर अमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किरदार नहीं…

Azaad: अजय देवगन की फिल्म आजाद का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म से अमन देवगन और राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं. अब अमन ने अपने चाचा संग काम करने पर बात की है.

Azaad: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज पीरियड ड्रामा का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसमें अमन और राशा की केमिस्ट्री बेहतरीन दिखी. इसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी है. अब अमन ने मूवी में अजय देवगन संग काम करने पर बात की है.

अजय देवगन संग काम करने पर क्या बोले अमन

अमन देवगन ने खुलासा किया कि वह शूटिंग के पहले दिन बहुत घबराए हुए थे. एक्टर ने कहा, “जब हमने पहली बार आजाद की शूटिंग शुरू की, तो बहुत घबराया हुआ था. मैं अभी भी नर्वस हूं, लेकिन इसके साथ बहुत उत्साह, खुशी भी है. ये पल हमेशा मेरे साथ रहेगा. पहले दिन जब मैंने उनके साथ शूटिंग की तो मैं किरदार नहीं देख रहा था. मैं अजय देवगन को देख रहा था.”

अजय देवगन ने राशा और अमन को लेकर क्या कहा

अजय देवगन ने आजाद के ट्रेलर इवेंट में कहा कि अमन उनके बेटे जैसा नहीं है, क्योंकि वह उसे अपने बेटे की तरह मानते हैं. एक्टर ने फिल्म के व्यक्तिगत महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आजाद मेरे लिए स्पेशल है, क्योंकि इसमें 2 नए बच्चे लॉन्च किए जा रहे हैं. दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं.

आजाद फिल्म की क्या है कहानी

आजाद एक कुशल घुड़सवार की कहानी बताती है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है, जो क्रूर अंग्रेजी सेना के चंगुल से भाग निकलता है. स्टोरीलाइन तब और गहरी हो जाती है, जब उसका घोड़ा लापता हो जाता है. वह अमन के साथ एक साहसी मिशन पर निकल जाता है. इस बीच, रवीना टंडन की बेटी राशा एक शाही परिवार से है. डायना पेंटी अजय की प्रेमिका की भूमिका नजर आ रही हैं. अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की ओर से निर्मित फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Azaad Trailer: अजय देवगन की फिल्म आजाद का धांसू ट्रेलर आउट, राशा-अमन की जोड़ी देख फैंस बोले- धमाल मचने वाला…

यह भी पढ़ें- Azaad Teaser: नई कहानी के साथ जल्द आ रहे हैं अजय, राशा थाडानी और भतीजे अमन देवगन करेंगे डेब्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें