Badass Ravikumar Box Office 3: हिमेश रेशमिया की एक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने कम प्रमोशन के बाद भी सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म किया. ये फिल्म हिमेश के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. फिल्म कीथ गोम्स की ओर से निर्देशित है. फिल्म में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, सनी लियोन और सौरभ सचदेवा ने भी काम किया हैं. हिमेश की फिल्म ने जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को पीछे कर दिया है. लवयापा, बैडएस रविकुमार से खराब प्रदर्शन कर रही है. तीसरे दिन की कलेक्शन के बारे में जानें.
डे वाइज जानें ‘बैडएस रविकुमार’ का कलेक्शन
इस वैलेंटाइन वीक में जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘लवयापा’रिलीज हुई. तो दूसरी तरफ हिमेश रेशमिया की मसाला पैरोडी एक्शन फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की. उसके बाद 27 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ दूसरे दिन मूवी ने 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शुरुआती अनुमानों की मानें तो रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 6.15 करोड़ हो गया है.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 2 करोड़ रुपये
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 1.40 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 6.15 करोड़ रुपये
हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
हिमेश रेशमिया की पहली फिल्म आप का सुरूर था, जो साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके बाद उनकी फिल्म द एक्सरोज ने पहले दिन करीब 1.89 करोड़ का बिजनेस किया था. एक्टर की आखिरी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म सुपरफ्लॉप हुई थी.
यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office 2: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार ने लवयापा को दूसरे दिन धो डाला, जानें अबतक का कलेक्शन