Bholaa Box Office Collection Day 11: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दस दिन में अब तक 67.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब धीरे-धीरे मूवी 100 करोड़ क्लब के पास पहुंचती दिख रही है. 11वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.
अजय देवगन की भोला तमिल रीमेक कैथी की रीमेक है. ये मूवी 3डी और 2डी में रिलीज हुई थी. हालांकि उम्मीद थी ये फिल्म दृश्यम 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11वें दिन इसने करीब 3 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की. कुल कलेक्शन की बात करें तो अबतक 70 करोड़ के करीब कमाई हो गई है. अगर इस हफ्ते कमाई ठीक रहेगी तो, मूवी 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी.
क्राइम-थ्रिलर गुमराह का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया है. आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मूवी को समीक्षकों से औसत दर्जे की समीक्षा मिली और टिकट काउंटरों पर इसकी संख्या कम रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसने तीन दिन में सिर्फ 3 करोड़ 80 लाख रुपये का बिजनेस किया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ब़क्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees:सलमान खान ने ली भारी भरकम फीस,कैमियो रोल के लिए रामचरण ने वसूली तगड़ी रकम!
शाहरुख खान की पठान के बाद भोला साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं भोला ने ओपनिंग डे गुरुवार (30 मार्च) को 11.2 करोड़ रुपये की थी. फिल्म का ग्राफ लगातार कभी कम तो कभी ज्यादा है. वहीं, अजय की पिछली फिल्म दृश्यम 2 की तरह भीड़ नहीं खींच पा रहा है, जिसने दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
Also Read: Anupama: करोड़ों प्रॉपर्टी की मालकिन है अनुपमा, वनराज- अनुज का नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!