Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन स्टारर इस साल की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म में एक बार फिर रूह बाबा और मंजुलिका का क्लैश देखने को मिल रहा है. फिल्म के कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. ऐसे में अगर त्योहारों की वजह से आपने अबतक फिल्म को थिएटर्स में जाकर नहीं देखा है तो कुछ वक्त और ठहर जाइए. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कब इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस का हाइप
भूल भुलैया 3 का हाइप काफी समय से कार्तिक आर्यन के फैंस में बना हुआ है. भूल भुलैया 2 में उनके रूह बाबा वाले किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. और इसके अगले पार्ट के इंतजार में लंबे समय से आंखें बिछाए बैठे थे. ऐसे में अब भूल भुलैया 3 के रिलीज होने के बाद फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में होड़ मची हुई है. इसी बीच अगर आपने किसी वजह से फिल्म को थिएटर्स में मिस कर दिया है तो परेशान मत होइए. क्योंकि जल्द ही आप इसे ओटीटी पर देख पाएंगे.
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी भूल भुलैया 3?
भूल भुलैया 3 को देखने के लिए आपको डेढ़ से दो महीना का इंतजार करना होगा. हालांकि, कब यह फिल्म रिलीज होगी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एक बात कंफर्म है कि जब भी यह ओटीटी पर दस्तक देगी तो भूल भुलैया 3 Netflix पर स्ट्रीम होगी.
भूल भुलैया 3 बॉक्सऑफिस कलेक्शन
भूल भुलैया 3 के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करने तो भूल भुलैया 3 ने बघरेलू बॉक्स ऑफिस पर 36.60 करोड़ के साथ ओपनिंग की और इसके अगले दिन फिल्म ने लगभग 37 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन 55.30 करोड़ का कारोबार किया.