Bhooth Bangla: अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट कुछ महीने पहले मेकर्स की ओर से की गई थी. तब से फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि मूवी कब रिलीज होगी. अब अक्षय ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भूत बंगला कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज
भूत बंगला का नया पोस्टर जारी किया. जहां उन्हें एक डरावने घर की छत पर अंधेरे में लालटेन पकड़े बैठे दिखाया गया है. उन्होंने नीले हॉफ कोट के साथ सफेद शर्ट, लुंगी और मोजे के साथ जूते पहने हुए हैं. पोस्ट में लिखा है, “मैं अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #भूतबंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को!”
भूत बंगला को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड
भूत बंगला की रिलीज डेट जानकर फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”गेम चेंजर फिल्म ओजी अक्षय कुमार के साथ… काफी मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”देवा रे देवा, बहुत लम्बा टाइम है रे बाबा… थोड़ा जल्दी कर ए राजू.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस अद्भुत #BhootBangla के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, मैं आपको प्रिय सर के साथ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” भूत बंगला को केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने किया है.
Also Read- बॉलीवुड के इस एक्टर की फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़, 81 साल पहले हुई थी रिलीज, जानिए नाम