Bigg Boss 18 PROMO: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों हाई वोल्टेज देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दर्शको को देखने के लिए मिला कि कैसे नॉमिनेशन टास्क के दौरान कशिश कहती हैं कि अविनाश ने उनसे फ्लिर्टिश होने और रोमांटिक एंगल बनाने के लिए कहा था, जिससे अटेंशन लिया जा सके. कशिश के इस बयान के बाद शो में बवाल मच गया. साथ ही अविनाश और ईशा सिंह में भी बहस छिड़ गई. अविनाश उन्हें समझाते हैं कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा था, लेकिन ईशा उनकी बातें नहीं सुनती और फिर अविनाश घर में तोड़-फोड़ करना शुरू कर देते हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालें मिलकर कशिश कपूर पर सवाल उठाते नजर आए हैं. आइए बताते हैं पूरी हाइलाइट्स.
यहां देखें शो का नया प्रोमो-
https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1871987089602204107
कशिश कपूर पर उठे सवाल
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की शुरुआत कशिश कपूर के कोर्ट रूम में होने से होती है, जहां एक-एक कर सभी घरवालें उनपर इलजाम लगाते और सवाल उठाते नजर आते हैं. इसमें विवियन सभी घरवालों से कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि अविनाश इसमें कहीं से भी इनिटिएट कर रहे हैं क्योंकि शुरू तो वही कर रही है. विवियन की बात पर श्रुतिका उनका साथ देते हुए कहती हैं कि कशिश ने ये भी कहा था कि ‘पति पत्नी और वो’ का एंगल भी जोड़ा था. इसपर कशिश कहती हैं कि मैंने कहा था ऐसा लग सकता है. इसके बाद कशिश पर करणवीर और ईशा भी सवाल खड़े करते हैं और प्रोमो खत्म हो जाता है.
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
अब इस प्रोमो पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जहां कुछ लोगों का मानना है कि कशिश कपूर गलत हैं तो वहीं, कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- कशिश गेम के लिए इस हद तक का गिर सकती है सोचा नहीं था. दूसरे ने लिखा, ‘अविनाश भी कम नहीं है, ईशा को छोड़कर कशिश से फ़्लर्ट करता रहता था.’
Also Read: Bigg Boss 18: ईशा सिंह संग लड़ाई के बाद अविनाश मिश्रा ने खोया आपा, फेंकी बोतल-कुर्सी, देखें VIDEO