Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले के लिए अब बस एक ही हफ्ता बाकि है, लेकिन उससे पहले ही दो मजबूत दावेदारों का शो से पत्ता साफ हो गया है. पहली चाहत पांडे और दूसरी कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन. दोनों के अचानक एलिमिनेशन से फैंस काफी हैरान हैं. इसी बीच घर से बाहर आते ही श्रुतिका अर्जुन ने अपनी करीबी दोस्त चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर बात करते हुए शॉकिंग खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बाथरूम में किस होने वाले मैटर पर भी बात की है.
क्या है बाथरूम में किस वाला मामला?
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा को बाथरूम साफ करने का टास्क मिला था. ऐसे में जब वह दोनों बाथरूम के अंदर गए थे तब कुछ वक्त बाद चुम के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है, जिसके बाद सबको यह डाउट होता है कि बाथरूम में दोनों के बीच पक्का कुछ हुआ है. हालांकि, बाद में चुम ने बताया था कि एग्जॉस्ट फैन के बंद होने की वजह से वह चिल्लाने लगी थीं.
श्रुतिका ने किया खुलासा
श्रुतिका ने घर से बेघर होने के बाद इस मामले के पीछे का पूरा सच बताया है. उन्होंने कहा, ‘वो सच में बाथरूम क्लीन करने जाते थे. मैं भी उनके साथ गई हूं, लेकिन जब मैं जाती थी तब कभी भी एग्जॉस्ट फैन बंद नहीं हुआ, लेकिन जब ये दोनों जाते थे. तब हर बार एग्जॉस्ट फैन बंद हो जाते थे. उनके बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ.’
अबतक शो से एलिमिनेट हुए ये लोग
बिग बॉस 18 से श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे के बाहर होने से पहले तेजिंदर पल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बामने, वायरल भाभी उर्फ हेमा शर्मा, और नायरा बनर्जी. वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरुरी केस के चलते शो से बाहर चले गए थे.