Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित वॉर ड्रामा साल 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई शुरू
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें बड़े-बड़े टैंकर दिखाई दे रहे हैं. वहीं किसी एक शख्स ने क्लिप बोर्ड पकड़ा है. जिसमें सीन्स नंबर 17, शॉर्ट नंबर 28 और टेक नंबर 4 लिखा है. कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ”बॉर्डर 2 के लिए कैमरा रोल हो गया है! सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के नेतृत्व में, सिनेमाई दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की ओर से संचालित यह अनुराग सिंह निर्देशित एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं: #बॉर्डर2, 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!”
बॉर्डर 2 कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज
बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट सुनकर फैंस खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”अब सनी देओल की फिल्म में बवाल होगा.” सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की पावरहाउस प्रोडक्शन टीम का समर्थन है. देशभक्ति और साहस की बैकग्राउंड पर आधारित, बॉर्डर 2 जबरदस्त एक्शन, मनोरंजन और इमोशनल गहराई देने का वादा करता है. फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
Also Read- Ramayana: गदर 2 के बाद रामायण में अहम भूमिका निभाएंगे सनी देओल, बोले- फिल्म विश्वास दिलाएगी कि…
Also Read- Border 2: इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी बॉर्डर 2, सैनिक बन सनी देओल की गुंजेगी दहाड़