Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने बीते दिन फिल्म के लीड एक्टर्स रश्मिका मंदाना का महारानी येसूबाई और विक्की कौशल का छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में पहला लुक जारी किया है. अब फिल्म से एक ऐसे किरदार का पोस्टर सामने आया है, जिसे डर और दहशत का नया चेहरा बताया जा रहा है. यह लुक फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना का है, जो जारी हुए पोस्टर में काफी खतरनाक नजर आये हैं. आइए इनके पोस्टर पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें अक्षय खन्ना का ‘छावा’ से पहला लुक-
औरंगजेब के किरादर में अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना का फिल्म ‘छावा’ से फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें वह मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं. मैडॉक फिल्म्स ने उनके पोस्टर को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘डर और दहशत का नया चेहरा – पेश है अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में, मुगल साम्राज्य के निर्दयी शासक!’ एक्टर के इस इंटेंस लुक को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता कमेंट सेक्शन में जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये है असली सिनेमा. दूसरे ने लिखा, ‘वाह, ये आदमी पूरी कास्ट खा जायेगा.’
क्या है छावा की कहानी?
छावा फिल्म शक्ति, राजनीती और विश्वासघात के ऐतिहासिक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुगल सम्राट औरंगजेब की सत्ता के प्रति स्वार्थ और क्रूरता को दर्शाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में औरंगजेब का सामने करते हुए दिखाई देंगे. लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़े: Chhaava: नाक में नथ-सिर पर घूंघट, सामने आया ‘छावा’ से महारानी येसूबाई बनी रश्मिका का पहला लुक