20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crew OTT Release: इस ओटीटी पर ‘क्रू’ हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय

Crew OTT Release: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म क्रू अगर आप किसी वजह से सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है. तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म क्रू फाइनली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Crew
Crew

क्रू आज यानी 24 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारे दिलों (और सोना) को आधिकारिक तौर पर चुराया हुआ समझें.

Crew3
Crew

क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मूवी राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित है.

Crew2
Crew

फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने भी काम किया है. उन दोनों का कैमियो रोल था.

Crew1
Crew

क्रू रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित है. ये एक कॉमेडी फिल्म है और तीन महिलाओं की कहानी बताती है, जो एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करती है. उनकी किस्मत उन्हें ऐसे मुसीबत में फंसाती है, जिसकी वजह से वो तीनों झूठ बोलती जाती है और बड़ी मुशिकल में फंस जाती है.

Crew
Crew

फिल्म में ‘चोली के पीछे क्या है’ का रीक्रिएशन किया गया था. तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने इस ट्रैक पर अपना जादू बिखेरा. इसका साउंडट्रैक एक नया जोश देता है.

Crew
Crew

बॉलीवुड की तीन खूबसूरत डीवाज, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने फिल्म में बेहत खूबसूरत आउटफिट पहना है. चाहे साड़ी हो या वन-पीस, हर आउटफिट में तीनों हसीन लगी है.

Crew
Crew

अगर आपने ये शानदार मूवी सिनेमाघरों में नहीं देखा तो, घर बैठे आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. घर बैठे इसे एंजॉय करें.

Crew Trailer: सोने की हेरा-फेरी में फंसी करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू, ट्रेलर देख फैंस बोले- मजा आ गया

Crew Movie Review: कमजोर कहानी वाली क्रू की सुरक्षित लैंडिंग करवायी करीना, तब्बू और कृति की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें