Deva Box Office Collection Day 14: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा को रिलीज हुए 14 दिन हो गए. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में कमी आती गई. फिल्म में एक्टर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखे हैं, जो एक बहुत बड़े केस की जांच करते है. जांच के दौरान कई बड़े राज खुलते है. आइए 14 दिनों के कलेक्शन के बारे में आपको डे वाइज बताते हैं.
देवा ने 14वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार देवा ने 5.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की. 14वें दिन शाहिद कपूर की फिल्म ने 0.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
- देवा बॉक्स ऑफिस डे वन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस डे टू 6.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस डे थ्री- 7.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस डे फोर- 2.50 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस डे फाइव- 2.4 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस छठा दिन- 2.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 7वां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 8वां दिन- 0. 8 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 9वां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 10वां दिन- 1.3 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 11वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 12वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 13वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस 14वां दिन- 0.40 करोड़ रुपये
टोटल कमाई फिल्म की- 33.50 करोड़ रुपये
लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है?
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज के सात दिन बाद भी 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. सैकनिल्क के अनुसार, सातवें दिन मूवी ने सिर्फ 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- लवयापा कलेक्शन पहला दिन- 1.15 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन दूसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन तीसरा दिन- 1.75 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन चौथा दिन- 0.55 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन पांचवां दिन- 0.55 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन छठा दिन- 0.5 करोड़ रुपये
- लवयापा कलेक्शन 7वां दिन- 0.35 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 6.50 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Deva Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर की देवा 12वें दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप? जानें अबतक का कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 5: फिल्म ने 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई, पिछली लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा बहुत पीछे