Deva Trailer: साल 2024 में सुपरहिट फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ देने के बाद अब साल 2025 में शाहीद कपूर दमदार एक्शन और खतरनाक लुक से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर की हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस मच अवेटेड ट्रेलर पर खुद एक्टर ने एक खतरनाक पोस्टर शेयर करते हुए अपडेट दिया है, जिसे जानने और देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट फिल्म के लिए दोगुनी हो जाएगी. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.
यहां देखें नया पोस्टर-
कब आएगा देवा का ट्रेलर?
शाहिद कपूर ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह फुल ऑन बियर्ड वाले लुक में सिगरेट पिटे हुए नजर आए हैं और उनके आखों के ऊपर और नीचे की तरफ खून से निशान भी है. उनका यह लुक एक दमदार और इंटेंस किरदार की तरफ इशारा कर रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन लिखा, ‘ट्रेलर अगले हफ्ते… देवा, रॉ हार्ड मास.’
यूए 16 प्लस मिली रेटिंग
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इसका ट्रेलर दो मिनट 22 सेकंड लंबा है. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की वेबसाइट के मुताबिक, इसके ट्रेलर को 8 जनवरी 2025 को प्रमाणित कर दिया गया था. साथ ही इसे ‘यूए 16 प्लस’ रेटिंग मिली है. ऐसे में अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर से काफी उमीदें हैं.
देवा की रिलीज डेट
देवा फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा इस फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है निर्माण का कार्यभार जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने संभाला है. देवा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.