14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: शाहरुख खान की डंकी Pathaan और Jawan का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड, क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस मूवी को लेकर और राजकुमार हिरानी की फिल्म देखने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि क्या ये फिल्म पठान और जवान जैसा कमाल कर पाएगी. आइये जानते हैं क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट

डंकी शाहरुख खान की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है, क्योंकि यह पहली बार है, जब एसआरके राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे, लेकिन जवान और पठान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि क्या यह फिल्म सुपरस्टार के लिए जोखिम भरी होगी, क्योंकि इसमें वह एक्शन अवतार में नहीं बल्कि एक चॉकलेट बॉय हीरो के रूप में नजर आएंगे. ज़ीरो की असफलता के बाद, SRK ने 4 साल का आराम लिया था, हालांकि साल 2023 में पहले पठान और बाद में जवान के साथ वापसी की और खुद को सबसे अधिक लाभदायक सुपरस्टार साबित किया. डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि कितने ऑडियंस मूवी को देखने जाएंगे, ये तो एडवांस बुकिंग को देखकर ही बताया जा सकता है.

क्या पठान-जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन पाएगी डंकी

ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी से पूछा गया कि क्या यह सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए बड़ा जोखिम है. व्यापार विशेषज्ञ अक्षय ने बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई जोखिम लेना है. यह राजू हिरानी हैं, और शाहरुख खान की रूढ़िवादी छवि के अनुसार नहीं, वह सबसे सफल अभिनेता साबित हुए हैं. यह जोखिम लेने जैसा नहीं है.” वास्तव में, यह सुरक्षा जाल है, क्योंकि राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान से बेहतर क्या हो सकता है? यह एक धमाकेदार कॉम्बो है.”

शाहरुख खान की डंकी होगी सुपरहिट

राजकुमार हिरानी भी डंकी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि यदि दर्शकों ने इसे 100 बार देखा है, तो डंकी को 120 बार देखा जाएगा. डंकी 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. डंकी की टक्कर दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार प्रभास की सालार से भी होने वाली है.

डंकी का क्या है बजट

राजकुमार हिरानी को कम बजट में बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में डंकी के बजट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग जवान के साथ ही की गई थी. रिपोर्ट की मानें तो डंकी के प्रोडक्शन की लागत सिर्फ 85 करोड़ रुपये है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है. डंकी को बनाने में सिर्फ 85 करोड़ रुपये का खर्च आया है. हालांकि, इसमें फिल्म के टैलेंट पार्ट द्वारा ली गई फीस शामिल नहीं है, चाहे वह शाहरुख खान हों, राजकुमार हिरानी हों या तापसी पन्नू और विक्की कौशल हो. फिल्म में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फीस और अन्य चीजों के बजट को देखते हुए डंकी का बजट 120 करोड़ रुपये है.

Also Read: Dunki: विक्की कौशल ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजकुमार हिरानी संग काम करके पता…

शाहरुख खान संग काम करने पर क्या बोले विक्की कौशल

बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, विक्की कौशल से पूछा गया कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करना कैसा था. उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ काम करने के बाद आखिरकार उन्हें समझ आ गया कि शाहरुख बॉलीवुड के ‘बादशाह’ क्यों हैं और उनके जैसा कोई और नहीं है. विक्की ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा है. उनको मिलना ही सपना सच होता है, उनके साथ काम करना तो सोचो कितना बड़ा सपना सच होता है. वह भी, आपको निर्देशित करने वाले राजू सर के संयोजन में.”फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले. आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें