अभिनेत्री ईशा देओल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से कर रही हैं. मौजूदा दौर को वह कलाकारों के लिए बेस्ट करार देते हुए कहती हैं कि आज की तारीख में जिस तरह के किरदार मुझे आफर हो रहे हैं. उससे ये तय है कि ये अच्छा समय है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश
करियर की इस नयी पारी को कैसे देखती हैं क्या प्लानिंग है?
अभिनय की इस नयी पारी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. दर्शक मुझे एक अरसे बाद स्क्रीन पर देखेंगे तो बहुत अच्छी वाली फीलिंग आ रही हैं. रुद्र के साथ वापसी की वजह से खुशी बढ़ गयी है. इस नयी पारी में भी अजय के साथ काम कर रही हूं. अजय एक सुपरस्टार हैं. रुद्रा से वह ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. उनके करियर के इस माइलस्टोन में मैं उनके साथ हूं. यह बात बहुत खास हैं. सेट पर वह मुझे अच्छा परफॉर्म करने के लिए हमेशा मोटिवेट करते थे.
सीरीज में आपका किरदार क्या है?
मैंने लूथर सीरीज देखी है तो मुझे पता था कि कहानी क्या है. मेरा किरदार क्या होगा. अजय की पत्नी की भूमिका में हूं. यह एक इंटेंस ड्रामा है. जिसमें ढेर सारा थ्रिलर भी है तो मैं बता नहीं पाऊंगी.
इस ब्रेक के बाद इंडस्ट्री के काम करने में तरीके में क्या बदलाव पाती हैं?
अब इंडस्ट्री का काम करने का तरीका बदल गया है पहले हमें कोई आकर कहानी नरेट करता था हमें अच्छी लगती थी कहानी हम हां कह देते थे. अब तो स्क्रिप्ट होती है. लगातार रीडिंग्स होती थी. एक्टर को बहुत समय मिलता है अपने किरदार के लिए. रीडिंग्स होती है. डिशक्शन होता है. जिससे हमें शूट में जाने से पहले किरदार में घुसने के लिए बहुत समय मिलता है.अब यही काम करने का तरीका बन चुका है तो काम करना है तो ऐसे ही काम करना है.
आप ऑडिशन देने को लेकर कितनी सहज हैं?
मैंने अभी तक किसी के लिए ऑडिशन दिया नहीं है अगर स्क्रिप्ट अच्छी लगी. वो चाहेंगे कि मैं ऑडिशन दूं तो मैं दे दूंगी. मुझे उसमें कुछ गलत नहीं लगता है. आजकल बड़े बड़े स्टार्स ऑडिशन्स दे रहे हैं. जो आजकल के कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं उन्हें भी काफी जानकारी होती है तो वो ऑडिशन में समझ जाते हैं कि किरदार को यह एक्टर बखूबी निभा जाएगा.
पेंडेमिक के दौरान इस वेब सीरीज की शूटिंग हुई आप दो छोटी बेटियों की मां भी हैं ऐसे में शूटिंग के दौरान क्या डरी हुई थी?
शुरुआत में डरी हुई थी लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई जिन्होंने प्रोडक्शन संभाला. उन्होंने बहुत ही सुरक्षा के साथ शूटिंग करवायी है. हर दिन कोविड टेस्ट. सेट पर हर तरह का मेडिकल इंतज़ाम. सबकुछ होता है. वो सब देखकर मैं बहुत रिलैक्स हो गयी थी. इसी वजह से शूटिंग से घर आकर शावर लेने के बाद मैं अपनी बच्चियों से मिलती थी. उनके साथ समय गुज़ारती थी.
शूटिंग के साथ साथ बच्चों को मैनेज करने की टिप्स क्या आपने अपनी मां हेमा मालिनी से ली थी?
मां से टिप्स नहीं ली. उन्हें घर में बिठाती थी. मेरी माँ और मेरी सास दोनों ने बेबी सीटिंग का काम किया है. जब भी मेरी शूटिंग होती थी तो बच्चों की नानी और दादी उनके साथ होती ही थी.
आपकी बेटियों का सीरीज के ट्रेलर पर क्या रिएक्शन है?
वे दोनों बहुत छोटे हैं तो मैंने उनको ट्रेलर नहीं दिखाया है लेकिन हां उन्होंने वर्किंग स्टील और प्रमोशन वीडियोज देखें हैं तो उन्हें अच्छा लग रहा है.
इतने सालों से एक्टिंग से दूर रहना कितना मुश्किल था?
वो मेरा फैसला था. मैं अपना परिवार चाहती थी. जिसमे पति हो ,बच्चे हो. हम लड़कियों को करियर से ब्रेक लेकर परिवार के लिए करना ही पड़ता है. खुशी है कि ऐसे समय में वापसी कर रही हूं. जब मेरी उम्र के मैं किरदार निभा सकती हूं. हर उम्र के किरदार के हिसाब से आज रोल लिखे जा रहे हैं. मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर यह सबसे बेस्ट समय है.
करियर के इस इनिंग में पापा धर्मेंद्र का कितना सपोर्ट है वो शुरुआत में आपकी एक्टिंग के खिलाफ थे?
मैं 17 साल की थी जब फिल्मों में जाने का फैसला किया था. हर पिता अपनी बेटियों को लेकर ज़्यादा फिक्रमंद रहता है. मैं बहुत छोटी भी थी इसलिए वो उस वक़्त नहीं चाहते थे लेकिन बदलते वक्त के साथ उनकी सोच बदली है. मुझको और वो पहले से बेहतर जानने लगे हैं. मुझ पर उनका भरोसा बढ़ा है. मैं बताना चाहूंगी कि हम काफी काम एक दूसरे के साथ डिस्क्स करते हैं. पापा मेरे फोटोज देखकर लाइक करते हैं और बोलते हैं कि अच्छा काम करो. रुद्र की शूटिंग के दौरान पापा ने भी कई बार मेरी बच्चियों को संभाला था. मैं और पापा एक जैसे ही है. हम घर से ज़्यादा सेट पर ज़्यादा खुश रहते हैं. ये बात पापा समझ चुके हैं.
ओटीटी अपने बोल्डनेस के लिए भी लगातार सुर्खियों में रहता है?
मुझे लोग इन्डस्ट्री में जानते हैं. आजकल इंडस्ट्री में बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. वो मुझे जानते हैं मेरी पर्सनालिटी को जानते हैं. वो जानते हैं कि ईशा क्या करेगी क्या नहीं करेगी तो वो मुझे उसी तरह के ऑफर्स भी करते हैं.
आपने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है उसकी आगे की क्या प्लानिंग है?
एक दुआ फ़िल्म बनायी थी. दूसरी स्क्रिप्ट की तलाश में हूं लेकिन किसी तरह की जल्दीबाजी में नहीं हूं. अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो ही फ़िल्म बनाउंगी. फिलहाल मैं एक्टर के तौर पर ज़्यादा सक्रिय हूं. अभी एक फ़िल्म की शूटिंग कर रही हूं. एक और प्रोजेक्ट भी है. जो इस साल रिलीज हो.