Fateh Box Office Collection Day 2: सोनू सूद की नयी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘फतेह’ के बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं. फिल्म में सोनू जबरदस्त एक्शन करते दिखे हैं और दुश्मनों को गाजर-मूली के जैसे काटते दिखे हैं. फतेह के साथ राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई थी. हालांकि गेम चेंजर सोनू सूद की फिल्म से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
फतेह ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
सोनू सूद की फतेह को एस शंकर की तेलुगु फिल्म गेम चेंजर से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली. ट्रेड पोर्टल Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.4 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाए. टोटल कमाई फिल्म ने अभी तक 4.40 करोड़ रुपये कमा लिए. अब देखना है कि फिल्म रविवार को कितनी कमाई करेगी.
फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 2 करोड़ रुपये
फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2- 2.4 करोड़ रुपये
फतेह का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 4.40 करोड़ रुपये
फतेह को मिल रही गेम चेंजर से कड़ी प्रतिस्पर्धा
फिल्म फतेह को फिल्म गेम चेंजर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. गेम चेंजर का हिंदी डब वर्जन हिंदी बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. राम चरण और कियारा आडवाणी की मूवी ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की टोटल कमाई अबतक 72.5 करोड़ रुपये की हो गई है. इसके अलावा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. इसके साथ ही रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ये जवानी है दीवानी को भी मेकर्स ने रि-रिलीज किया. इसकी वजह से फतेह और गेम चेंजर के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई.
यह भी पढ़ें- Fateh: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी सोनू सूद की फिल्म, रिलीज डे पर टिकट प्राइज हुआ 99 रुपये, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें- Fateh movie review:साइबर क्राइम की इस कहानी में सोनू सूद ने एक्शन से किया इम्प्रेस