13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Upcoming Movies 2025: जनवरी 2025 में 1-2 नहीं बल्कि 6 बड़े स्टार्स की मूवी हो रही रिलीज, जान लें डेट

साल 2024 खत्म होने वाला है और 2025 आने वाला है. जनवरी 2025 में कौन-कौन मूवीज रिलीज होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं. लिस्ट में अक्षय कुमार, कंगना रनौत, सोनू सूद की फिल्में शामिल है.

सिर्फ तीन दिन और उसके बाद नया साल 2025 शुरू हो जाएगा. साल 2024 में कई फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. हालांकि कुछ बड़े स्टार्स की फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया, जबकि कुठ छोटे बजट की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. साल 2025 एक्शन से भरपूर, रोमांचकारी कहानियों और स्टार-स्टडेड कलाकारों से भरा होने का वादा करता है. जनवरी में कौन-कौन सी मूवीज रिलीज हो रही है, यहां जान लीजिए.

10 जनवरी को रिलीज होगी 2 बड़ी फिल्में

सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की मूवी फतेह 10 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर आ चुका है और इसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है. दूसरी तरफ राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. शंकर की ओर से निर्देशित फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इसमें अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज, सुनील भी है.

17 जनवरी को रिलीज होगी कंगना रनौत और अजय देवगन की फिल्में

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी फाइनली 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी. पहले फिल्म इसी साल 2024 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि रिलीज डेट टल गई है और अब ये जनवरी में रिलीज होगी. वहीं, अजय देवगन की आजाद भी 17 जनवरी को रिलीज हो रही. इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भतीजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे है.

स्काई फोर्स और देवा इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन की देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर और सारा अली खान है. दूसरी तरफ जनवरी 2025 के लास्ट दिन यानी 31 जनवरी को शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी की फिल्म देवा थियेटर्स में आ रही है.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2: सिंघम अगेन के बाद इस फिल्म से धूम मचाएंगे अजय देवगन, जानें कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज

यह भी पढ़ें- Pushpa 2: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज बॉलीवुड में कौन सा हीरो मजदूर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें