Gadar 2: फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर को जितना प्यार मिला था, उससे ज्यादा प्यार गदर 2 को मिला. फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. सनी की मूवी 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. इस बीच कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने ये फिल्म करने के लिए इसलिए हामी भरी थी सकीना विलेन को मारेगी. हालांकि अनिल ने उन्हें बिना बताए फिल्म के क्लाइमेक्स बदल दिए. अब इसपर निर्देशक ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
अनिल शर्मा बोले- पाकिस्तान टूरिस्ट सेंटर हैं क्या सबको लेकर जाएंगे सनी देओल?
अनिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, “जब उनके मन में था कि वह भी पाकिस्तान में जाए तो हमने उनको मना किया कि हमारी कहानी में ये बिल्कुल संभव नहीं है. दर्शक खुद सोचे क्या वो संभव है? स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही ना फिल्म की. उन्होंने आगे कहा, “कौन एक्टर नहीं चाहता अपना रोल बढ़ाना? हर एक्टर चाहता है. लेकिन वो पॉसिबल नहीं था. पाकिस्तान टूरिस्ट सेंटर हैं क्या सबको लेकर जाएंगे सनी देओल? बेटा वहां फंसा हुआ है, बीवी को भी ले जाए जाके? बीवी पर कोई आदमी बंदूक रख देगा और वो फंस जाएगा! पागल है क्या तारा सिंह.”
गदर 2 की कहानी
22 साल बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 के जरिए बड़े पर्दे पर लौटे. फिल्म की कहानी तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) के इमोशनल सफर को आगे बढ़ाती है. इस बार तारा अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तान से बचाने जाता है. जीते को पाकिस्तान में एक लड़की से प्यार हो जाता है.