10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 Movie Review: गदर 2 में सनी देओल के डायलॉग सुन फैंस के उड़े होश, जानिए पब्लिक को कैसी लगी फिल्म?

Gadar 2 Movie Review: गदर 2 को लेकर सुबह से ही ट्विटर पर रिव्यूज आने लगे है. फिल्म को दर्शक पैसा वसूल, सुपरहिट बता रहे है. फिल्म में सनी ने निडर और देशभक्त तारा सिंह की अपनी भूमिका को दोहराया है, जो अपने हाथों से सैकड़ों दुश्मनों से मुकाबला कर सकता है.

Gadar 2 Movie Review: काफी लंबे इंतजार के बाद फाइनली गदर 2, आज यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और जबरदस्त डायलॉग देखने को मिला था. तारा सिंह और सकीना को फिर से देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. फिल्म का रिव्यू सामने आ गया है. चलिए आपको बताते है दर्शकों फिल्म कैसी लगी.

गदर 2 रिव्यू

गदर 2 को लेकर सुबह से ही ट्विटर पर रिव्यूज आने लगे है. फिल्म को दर्शक पैसा वसूल, सुपरहिट बता रहे है. गदर के पहले पार्ट में सनी देओल यानी तारा सिंह अपनी सकीना को पाकिस्तान से वापस लाने जाता है. जबकि गदर 2 में वो अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तानी सेना से लोहा लेता है. फिल्म में सनी ने निडर और देशभक्त तारा सिंह की अपनी भूमिका को दोहराया है, जो अपने हाथों से सैकड़ों दुश्मनों से मुकाबला कर सकता है. वह अपने ट्रेडमार्क संवाद और एक्शन दृश्यों को जोश के साथ पेश करते हैं. वहीं, अमीषा पटेल के साथ उनके इमोशनल सीन भी काफी अच्छे बन पड़े है.

फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक दे रहे ये रिव्यू

फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक ट्विटर पर तरह-तरह के रिव्यूज दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फिल्म को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और गदर: एक प्रेम कथा से भी बेहतर. जैसे ही वे स्क्रीनिंग से बाहर निकले, उन्होंने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, भीड़ की प्रतिक्रिया बेहद ऊर्जावान थी. एक अन्य यूजर ने लिखा, #गदर2 पिछले 10 वर्षों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. मन को झकझोर देने वाले एक्शन सीक्वेंस. सनी देओल इस फिल्म की जान हैं. उसके एंट्री सीन, प्री इंटरवल एक्शन और इंटरवल ब्लॉक पर ध्यान दें. क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा!!

https://twitter.com/SZahra2022/status/1689724592250617857
https://twitter.com/TaraSingh2001/status/1689703628884303874


केआरके और तरण आदर्श ने फिल्म को दिए ये रिव्यू

भले ही दर्शकों को सनी देओल की गदर 2 पसन्द आ रही है, लेकिन केआरके ने इसे बेहद खराब रिव्यू दिए है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, आज कुछ लोगों ने फिल्म #Gadar2 देखी और उनके मुताबिक ये एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग कपिल शर्मा से भी अच्छी कॉमेडी है. जब भी उत्कर्ष स्क्रीन पर होते थे तो वे हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते थे. वह अंग्रेजी स्टाइल में हिंदी बोलते हैं जैसे फरदीन ने अपनी पहली फिल्म में किया था. वहीं, समीक्षक तरण आदर्श द्वारा गदर 2 का रिव्यू किया. सनी देओल की फिल्म को तरण से 1.5 स्टार मिले हैं. वह फिल्म को ‘असहनीय’ कहते हैं.


https://twitter.com/TaraSingh2001/status/1689703628884303874

भारतीय सेना ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे

वहीं, बॉलीवुड हंगामा के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, “भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कल रात अपने-अपने परिवारों के साथ गदर 2 देखी. स्क्रीनिंग के दौरान आंसुओं और तालियों की गूंज से फिल्म के निर्माता उनकी प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हुए. उन्होंने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अभिनय को सराहा.” साथ ही सूत्र ने बताया, “फिल्म की पहली स्क्रीनिंग को उनसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, और गदर: एक प्रेम कथा से भी बेहतर. कल रात स्क्रीनिंग से निकलते समय उन्होंने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.”

Also Read: Gadar 2 Movie Review Live: सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2, फैंस फिल्म का बता रहे सुपरहिट

गदर 2 की टक्कर ओएमजी 2 से

गदर 2, 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 के साथ टकरा रही है. इसके बारे में बोलते हुए, सनी ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा था, “मुझे समझ नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं. गदर की धारणा नहीं थी, लोगों को लगा कि यह मसाला फिल्म है, ‘ये पुरानी टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं.’ दूसरी ओर, लोगों को लगा कि लगान क्लासिक है. तथाकथित लोग जो बात करते हैं लगभग फिल्मों ने गदर को पूरी तरह से खत्म कर दिया था. यह लोगों की फिल्म बन गई और उन्होंने इसे पसंद किया.”

Also Read: OMG 2 Movie Review: अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म इस खास विषय को सशक्त तरीके से है बताती, पढ़ें रिव्यू
गदर 2 के लिए सनी देओल ने ली कितनी फीस? 

अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी की फीस को नियंत्रित करने की कोशिश की और खुलासा किया कि सनी ने भी इस परियोजना के लिए समझौता किया. “गदर 2 के बजट के बारे में खुलते हुए, अनिल शर्मा ने लेहरेन को बताया, “हमने हर किसी की फीस को नियंत्रित करने का प्रयास किया. सनी की फीस इतनी है, यह ठीक है, यह सिर्फ एक व्यक्ति है, लेकिन उन्होंने भी काफी समझौता किया.” बाद में उन्होंने कहा कि आज अभिनेता 150-200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. “इन दिनों, हीरो और निर्देशक इतना अधिक शुल्क लेते हैं, बजट बढ़कर 600 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है, और कभी-कभी नायक 150 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें