Gadar 2 OTT Release: गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है और तेजी से कमाई कर रही है. सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर मूवी ने हिंदी बेल्ट में केजीएफ 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अबतक भारत में कुल कमाई 456 करोड़ रुपये की हो गई है. अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2, शाहरुख खान स्टारर पठान और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इस बीच खबरें आई थी कि गदर 2 अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जिसके बाद फैंस जानने के बाद बेताब हो गए थे कि ये किस प्लेटफॉर्म पर आएगा. अनिल ने इसपर बात की है.
कब ओटीटी पर आएगी गदर2?
गदर 2 की सफलता से सनी देओल, अनिल शर्मा और फिल्म से जुड़े सभी लोग काफी खुश हैं. ऐसा होता है कि फिल्में रिलीज के तीन से चार सप्ताह के भीतर ही ओटीटी पर आ जाती है. लेकिन गदर 2 के साथ कहानी अलग है. ये अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. अनिल शर्मा ने इंडिया.कॉम से बातचीत में बताया कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में है और वो जल्द ही ओटीटी रिलीज की योजना नहीं बना रहे हैं. साथ ही कहा कि फिल्म आने में कम से कम छह से आठ महीने लगेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, “तब तक बहुत से लोग सिनेमाघरों में फिल्म देख चुके होंगे और बहुत से लोग ऐसा कर भी चुके होंगे. हम दर्शकों को उत्साहित करने में कामयाब रहे हैं, और यह फिल्म के लिए सबसे बड़ी सफलता है.”
500-1000 की कमाई करेगी गदर 2!
अनिल शर्मा ने कहा कि, “मैं संख्याओं पर विश्वास नहीं करता, पठान ने असाधारण रूप से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. केजीएफ चैप्टर 2 ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और अब गदर 2 भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. अब, देखते हैं कि यह कितना आगे तक जाता है. जनता इसे कहां तक ले जाती है. यह जनता की फिल्म है.” उन्होंने उम्मीद जताई है कि 500 और 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी मूवी पार कर सकती है. उन्होंने बॉक्स ऑफिस नंबर को असली बताया है.
गदर 2 की दमदार कमाई
गदर 2 की धुंआधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह धीरे-धीरे 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. ‘बीबीसी एशियन नेटवर्क’ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से ‘गदर 2’ को ‘पाकिस्तानी विरोधी’ करार दिए जाने की धारणा के बारे में सवाल किया गया. इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म पाकिस्तान विरोधी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि देशों के बीच नफरत ज्यादातर राजनीतिक चीज है क्योंकि एंड ऑफ दे डे मानवता होती है और दोनों पक्षों के लोग एक ही मिट्टी से बने होते है. साथ ही कहा कि उन्होंने फिल्म में कभी भी किसी को नीचा नहीं दिखाया है और तारा सिंह का किरदार उस तरह का व्यक्ति नहीं है.