Game Changer Box Office Collection Day 3: 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसे एस शंकर की ओर से निर्देशित किया गया है. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसमें एस जे सूर्या, नास्सर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आइए आपको बताते हैं तीन दिनों में मूवी ने कितनी कमाई की.
गेम चेंजर ने तीसरे दिन की कितनी कमाई
फिल्म गेम चेंजर से मेकर्स को जैसी उम्मीद थी, वैसी मूवी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई. शनिवार को फिल्म की कमाई में 57.84 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि संडे को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह गिरावट 21.30 प्रतिशत और बढ़ गई. ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के के अनुसार, अपने रिलीज के पहले रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. टोटल कमाई अबतक मूवी ने 89.6 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही एंट्री ले लेगी. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 44 मिनट है.
गेम चेंजर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 51 करोड़ रुपए
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2- 21.6 करोड़ रुपए
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3- 17 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन- 89.6 करोड़ रुपए
गेम चेंजर में राम चरण ने निभाया ट्रिपल रोल
फिल्म गेम चेंजर में राम चरण ट्रिपल रोल में दिखे हैं. एक्टर ने राम नंदन आईएएस, अपने पिता अपन्ना और उनके छोटे भाई एच. चरण आईपीएस का किरदार निभाया है. राम नंदन अपने पिता का सपना पूरा करना चाहता है. सूर्या ने विलेन का रोल प्ले किया है, जो एक भ्रष्ट नेता है. कियारा आडवाणी ने राम चरण की पत्नी का रोल निभाया है. उनके किरदार का नाम दीपिका है.
यह भी पढ़ें- Game Changer: 500 करोड़ बजट वाली गेम चेंजर के लिए राम चरण ने वसूली तगड़ी फीस, कियारा के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़