13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगूबाई काठियावाड़ी को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर मिलने पर खुशी से झूम उठे संजय लीला भसाली, कहा- यह हमेशा खास…

फिल्मफेयर अवॉर्ड में इस साल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का काफी दबदबा रहा. फिल्म ने अपने नाम 10 अवॉर्ड्स किए. जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे विश्वास था और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह फिल्म बनाई.

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी ने हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में धूम मचा दी और 10 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म को 16 नॉमिनेशन्स मिले थे जिसमें से बेस्ट फिल्म (गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट निर्देशक (संजय लीला भंसाली), बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल), (आलिया भट्ट), बेस्ट डायलॉग, (प्रकाश कपाड़िया, उत्कर्षिनी वशिष्ठ), बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, (संचित बल्हारा और अंकित बलहारा), बेस्ट कोरियोग्राफी, (कृति महेश (धोलिदा-गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, (सुदीप चटर्जी), बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, (शीतल इकबाल शर्मा), बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, (सुब्रत चक्रवर्ती) और अमित रे) का खिताब अपने नाम किया. साथ ही अपमकिंग म्यूजिक टैलेंट के लिए विशेष आरडी बर्मन पुरस्कार, जान्हवी श्रीमंकर (धोलिदा- गंगूबाई काठियावाड़ी) को दिया गया.

संजय लीला भंसाली ने खुशी की जाहिर

फिल्म की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए, संजय लीला भंसाली ने कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ा पल है. यह हमारे लिए एक अच्छा दिन है और मुझे लगता है कि आखिरकार हमारी सारी मेहनत रंग लाई है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हमें विश्वास था और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने फिल्म बनाई. मैं बहुत खुश हूं कि आलिया ने फिल्म में काम किया और अजय देवगन और फिल्म में अभिनय करने वाले अन्य सभी महान कलाकार और सभी तकनीशियन … यह हम सभी के लिए बहुत खुशी का पल है. हमने पूरे लॉकडाउन और कोविड के दौरान काम किया है, इसलिए यह हमेशा खास रहेगी.”

गंगूबाई काठियावाड़ी ने की इतनी कमाई

पिछले साल 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने के बाद, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 2022 में हिंदी भाषा की पहली ब्लॉकबस्टर बन गई. अपने थिएट्रिकल रन में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 153.69 करोड़ की कमाई की और ग्लोबल लेवर पर 209.77 करोड़ के साथ एक बड़ी कमर्शियल सफलता के रूप में उभर कर सामने आई. यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई, जिससे इसकी लोकप्रियता और अपील का अंदाजा लगाया जा सकता है, न केवल नेशनल लेवल पर बल्कि विदेशों में भी.

Also Read: Filmfare Awards 2023 Live Updates: आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस
का मिला अवार्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें