12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा गुजरात, टाइगर श्रॉफ बोले- मैं उम्मीद करता हूं कि…

गुजरात भारत के हिंदी भाषी फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस वार्षिक पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा और इसके जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य का प्रचार किया जाएगा.

भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक, फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का 69वां संस्करण गुजरात में आयोजित किया जाएगा. फिल्मफेयर पुरस्कारों की मेजबानी के लिए गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) और वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (ए टाइम्स ग्रुप कंपनी) ने एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए. गुजरात पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को आयोजित करेगा. इस एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान बॉलीवुड एक्‍टर टाइगर श्रॉफ भी वहां पर उपस्थित थे.

गुजरात 2024 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा

अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की मौजूदगी में ‘टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड’ (टीसीजीएल) और मनोरंजन तथा लाइफ स्टाइल क्षेत्र की कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात भारत के हिंदी भाषी फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए पहली बार इस वार्षिक पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा और इसके जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य का प्रचार किया जाएगा.

टाइगर श्रॉफ भी रहे मौजूद

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अपने आप को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त राज्य के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे गुजरात के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 2024 की मेजबानी एक और उपलब्धि होगी. विनीत जैन ने कहा कि गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करने का उद्देश्य न केवल गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देना बल्कि राज्य की फिल्म पारिस्थितिकी को मजबूत करना भी है.

‘गुजरात ने विनिर्माण पावरहाउस के रूप में…’

विनीत जैन ने कहा, ‘‘गुजरात ने विनिर्माण पावरहाउस के रूप में पहले ही एक जगह बनायी है और यह साझेदारी ‘सॉफ्ट पावर’ के छत्रप के रूप में उसकी स्थिति मजबूत करेगी तथा दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउस के लिए सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में राज्य का कद भी बढ़ाएगी.’’ जैन ने कहा, ‘‘हम मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मनोरंजन उद्योग के प्रभावशाली मंच का इस्तेमाल कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि फिल्म पुरस्कारों का आयोजन करने से गुजरात में कला, संस्कृति और फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे उसका चहुंमुखी विकास होगा.

गुजरात सरकार ने कही बड़ी बात

विनीत जैन ने कहा, डब्ल्यूडब्ल्यूएम 2024 की शुरुआत में गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करेगा. गुजरात सरकार ने कहा कि फिल्म उद्योग ने राज्य की 2022 ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ को लेकर काफी उत्साह दिखाया है और वह फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य की ओर आकर्षित हुआ है. मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य में ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह आयोजित करने से बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां, फिल्म निर्माता और पेशेवर गुजरात आएंगे.

Also Read: शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मारी थी लात, ये थी वजह

टाइगर श्रॉफ ने कही ये बात

वहीं, एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कहा, “मुझे यहां होने पर खुशी और गर्व हो रहा है. मेरे पास फिल्मफेयर और गुजरात के साथ एक लंबे समय से संबंध है. (अगले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इवेंट) यह हमारा सबसे अच्छा शो होने जा रहा है, और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अगले जनवरी को फिर से गुजरात आऊंगा.” बता दें कि टाइगर ने 2014 में “हीरोपंती” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें बागी 2, बागी 3 जैसी फिल्में शामिल है. टाइगर एक बेहतरीन अभिनेता और डांसर हैं, और उन्हें उनके एक्शन और स्टंट के लिए जाना जाता है. टाइगर एक बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता हैं, और उनके लाखों प्रशंसक हैं. वे सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

जानें फिल्मफेयर पुरस्कार के बारे में

फिल्मफेयर पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे सम्माननीय पुरस्कारों में से एक है जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार और कई अन्य श्रेणियों में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार पहली बार 1954 में प्रस्तुत किए गए थे और तब से, वे भारतीय फ़िल्म उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: बॉलीवुड में पहचान बनाने में फेल हुई ये 5 एक्ट्रेसेस, सलमान-शाहरुख खान के साथ काम करने पर भी नहीं चमकी किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें