15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Prakash Jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

Happy Birthday Prakash Jha: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित प्रकाश झा आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रकाश झा एक लोकप्रिय अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते है उनके संघर्ष की कहानी.

Prakash Jha1
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 9

Happy Birthday Prakash Jha: फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक प्रकाश झा ने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपनी डॉक्यूमेंट्री फेसेस आफ्टर स्टॉर्म के लिए जीता. वो अब तक कई बेहतरीन फिल्मों बना चुके हैं.

Prakash Jha
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 10

आज प्रकाश झा एक जाना-पहचाना नाम है, लेकिन एक समय था जब उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष झेला था. वो फिल्ममेकर नहीं, बल्कि एक पेंटर बनना चाहते थे. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुम्बई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन ले लिया.

Prakash Jha2
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 11

एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश झा ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए कहा था, वो सिर्फ 300 रुपये लेकर घर से निकले थे, ताकि अपना सपना पूरा कर सकें.

Prakash Jha3
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 12

इस दौरान पैसे ना होने पर उन्हें कई बार फुटपाथ पर सोना पड़ा और कई बार भूखा भी रहना पड़ा. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे उनका हुनर निखरता गया.

Prakash Jha4
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 13

प्रकाश झा ने कई शानदार और बेहतरीन फिल्में बनाई है, जिसमें चक्रव्यूह, राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, मृत्युदंड, आरक्षण जैसी मूवीज शामिल है.

Prakash Jha5
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 14

प्रकाश झा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने दीप्ति नवल से साल 1985 में शादी की थी. दोनों ने एक बेटी दिशा झा को भी गोद लिया था.

Prakash Jha6
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 15

दीप्ति और प्रकाश ने अपनी शादी के 15 साल बाद साल 2002 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है.

Prakash Jha
Happy birthday prakash jha: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, यूं बन गए फिल्ममेकर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 16

इन दिनों फैंस प्रकाश झा द्वारा निर्देशित, आश्रम सीजन 4, का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार आश्रम 4 दिसंबर 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Panchayat 3 से लेकर Aashram 4 तक, OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू वेब सीरीज, अभी जान लें तारीख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें