Imran Khan Birthday: ‘जाने तू या जाने ना’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर इमरान खान काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है. हालांकि, उनको लेकर काफी समय से चर्चा थी कि वह फिर से अपना कमबैक करने वाले हैं, लेकिन एक्टर ने अब तक इन खबरों पर कोई मुहर नहीं लगाई है. आज 13 दिसंबर 2025 के दिन वह अपना 41 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर लिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से आपको बताते हैं.
आमिर खान की फिल्म से किया डेब्यू
13 जनवरी साल 1983 को अमेरिका में जन्मे इमरान खान ने अपने मामा आमिर खान की फिल्म ‘कयामनत से कयामनत तक’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी नजर आए थे, लेकिन उन्हें असली पहचान जेनेलिया देशमुख के साथ फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ से मिली, जिसमें वह लीड एक्टर के रूप में थे.
6 साल की उम्र में जूही चावला को किया प्रपोज
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं. फिल्मों में वह जितने चुलबुले नजर आते हैं, ठीक वैसे ही वह असल जिंदगी में भी हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ साल पहले उनके जन्मदिन के मौके पर 90s के मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके मुताबिक इमरान ने एक्ट्रेस को सिर्फ 6 साल की उम्र में प्रपोज कर दिया था. जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर इमरान खान की एक बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इमरान ने 6 साल की उम्र में मुझे प्रपोज किया था..!!!! हीरे की पहचान तब से है उसमें..!!!! मेरे अब तक के सबसे कम उम्र के प्रेमी को जन्मदिन की बधाई..!!!! आपके लिए 100 पेड़ इमरान….’
इमरान खान की आखिरी फिल्म
इमरान खान ने ‘जाने तू… या जाने ना’ के बाद ‘लक’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘डेल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. वहीं, आखिरी बार वह कंगना रनौत के साथ रोम-कॉम फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे. इसके बाद एक्टर ने बड़े परदे से दुरी बना ली थी. हांलाकि, एक्टिंग के बाद एक्टर ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. साल 2018 में उनकी एक शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स’ आई, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फिर एक्टर ने बड़े परदे से दूरी बना ली.