जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान की गई कुछ टिप्पणियां “झूठ के अलावा कुछ नहीं हैं. जावेद ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब वह कंगना के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में बचाव पक्ष के वकील द्वारा जिरह के लिए उपनगरीय मुंबई के अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए.
जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया है कि कंगना रनौत ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में उनके खिलाफ कुछ अपमानजनक बयान दिए थे, जिससे कथित रूप से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद 2020 में एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान कंगना ने दावा किया था कि अख्तर ने उन्हें सह-कलाकार ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था.
जानें कंगना रनौत ने क्या कहा था
कंगना रनौत ने समाचार चैनल से कहा था, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया था और मुझसे कहा था कि राकेश रोशन (ऋतिक रोशन के पिता) बहुत बड़े लोग हैं. यदि आप उनसे माफी नहीं मांगते हैं, तो आपके पास कोई चारा नहीं होगा. वे तुम्हें जेल में डाल देंगे, और अंतत: एक ही रास्ता विनाश का बचेगा…तुम आत्महत्या कर लोगी. ये उनके (अख्तर के) शब्द थे. वह (अख्तर) मुझ पर चिल्लाये थे. मैं उनके घर में कांप रही थी.’’ जावेद अख्तर ने कहा, ‘‘कंगना ने साक्षात्कार में जो कुछ भी कहा वह झूठ है और झूठ के अलावा कुछ नहीं है.’’
Also Read: तमन्ना भाटिया को मिल गया प्यार, विजय वर्मा संग रिश्ते को किया कन्फर्म, बोली- वह ऐसा इंसान है जिनके…