15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan VS Gadar 2 VS Jailer: शाहरुख खान, सनी देओल और रजनीकांत में से कौन है बॉक्स ऑफिस किंग, जानें टोटल कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई. जिसने धुआंधार कमाई की. इसमें पहली रजनीकांत की जेलर थी, जिसने थियेटर्स में धमाका मचा दिया. इसके बाद सनी देओल की गदर 2 आई. इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब शाहरुख खान की जवान ने थियेटर्स में जान ला दी है. आइये जानते हैं कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग..

साल 2023 वास्तव में बॉक्स ऑफिस के मायने से काफी धमाकेदार रहा. इस साल रिलीज ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई. जहां सबसे पहले शाहरुख खान की पठान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसने दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. जिसके बाद कई और भी फिल्में थी, जिसमें सलमान खान की किसी का भाई की जान से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल है. अब हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई. जिसने छप्पर फाड़ कमाई की और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें सबसे पहले तो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर थी. इसके बाद सनी देओल की गदर 2 रिलीज हुई. अब शाहरुख खान की जवान धमाल मचा रही है. तीनों ही फिल्में ने दर्शकों को थियेटर्स तक खींचा और कई बेंचमार्क स्थापित किया. आइये जानते हैं तीनों पॉपुलर स्टार्स में किसकी फिल्म ने बाजी मारी और कौन कहां चूक गया.

रजनीकांत की जेलर ने 650 करोड़ से ज्यादा का किया बिजनेस

रजनीकांत की फिल्म 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. एक महीने से अधिक समय तक सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने के बाद, इसने दुनिया भर में 650 करोड़ से अधिक की कमाई की. जेलर के रिकॉर्ड-तोड़ कलेक्शन पर अपडेट देते हुए, मनोबाला विजयबालन ने कहा कि फिल्म एक ‘बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर’ थी, उन्होंने कहा कि ‘इसने फिल्म में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए तीन गुना मुनाफा कमाया है.’ जेलर ने भारत में सभी भाषाओं में 343.47 करोड़ का कलेक्शन किया.

फिल्म ने हर हफ्ते इतने का किया कलेक्शन

तमिल फिल्म, जिसे हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में डब किया गया है, ने अपने शुरुआती दिन में भारत में सभी भाषाओं में 48.35 करोड़ की कमाई की थी. पहले सप्ताह में जेलर ने भारत में सभी भाषाओं में 235.85 करोड़ की कमाई की. दूसरे सप्ताह में इसने 62.95 करोड़ कमाए, तीसरे हफ़्ते में इसने 29.75 करोड़ कमाए और चौथे हफ़्ते में इसने 13.01 करोड़ का और कलेक्शन किया. तमिल एक्शन कॉमेडी नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित थी और इसमें विजय, पूजा हेगड़े और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिकाओं में थे. यह एक पूर्व-रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आतंकवादियों द्वारा एक शॉपिंग मॉल में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था.

Also Read: Jailer फिल्म की सफलता पर डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रजनीकांत को भी कहना…

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

सनी देओल की गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. सभी ने तारा सिंह के हैंडपंप वाले सीन से लेकर हथौड़ा तक काफी तालियां बजाई. बिजनेस की बात करें तो मूवी ने रिलीज होने पर 40.1 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. इसने पहले हफ्ते में 23 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में 8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 7 करोड़ और चौथे हफ्ते में 1.08 करोड़ और पांचवे हफ्ते में 0.80 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म 1 महीने से ज्यादा समय तक थियेटर्स में टिकी रही और अभी भी शाहरुख खान की जवान को टक्कर दे रही है. अब, 36 दिन भारत में गदर 2 ने 44 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इससे फिल्म की कुल घरेलू कमाई 517.72 करोड़ रुपये हो गई है. सनी की फिल्म का लक्ष्य शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन को मात देना है, जिसने भारत में 543.05 करोड़ रुपये कमाए थे.

Also Read: Gadar 2 की सक्सेस पर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म की भारी लोकप्रियता परेशान करने वाली…

शाहरुख खान की जवान हर दिन बना रही है रिकॉर्ड

शाहरुख खान की जवान हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 की ओर तेजी से बढ़ रही है. एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ने अपनी रिलीज के केवल 9 दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. व्यापार विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने पिछले नौ दिनों में फिल्म की कमाई का विवरण साझा किया, जिसमें बताया गया कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में लगभग 125 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 109 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 140 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन 157 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 52.39 करोड़ रुपये, छठे दिन 38.21 करोड़ रुपये, सातवें दिन 34.06 करोड़, आठवें दिन – 28.79 करोड़ और नौवें दिन- 26.35 करोड़ का कलेक्शन किया.

भारत ने शाहरुख खान की जवान ने की इतनी कमाई

शाहरुख खान की जवान को लेकर भारत में फैंस क्रेजी हैं. Sacnilk.com के अनुसार, भारत में, जवान ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 90 करोड़, दूसरे दिन 64 करोड़, तीसरे दिन 93.5 करोड़, चौथे दिन 96.3 करोड़, पांचवें दिन 40 करोड़ की कमाई की. छठे दिन 31.2 करोड़, सातवें दिन 28 करोड़ और आठवें दिन 25.9 करोड़ कमाए. पहले हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 468.9 करोड़ रुपये रही.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान ने ‘डंकी’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उन लोगों की कहानी है जो….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें