नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 AD आज फाइनली रिलीज हो गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस साइंस-फिक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था. रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी का बजट 600 करोड़ रुपये है और इस मूवी से मेकर्स को काफी उम्मीद भी है. इस समय फिल्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस फिल्म के सीन और डायलॉग शेयर कर रहे हैं और अर्ली रिव्यूज आने लगे हैं.
कल्कि 2898 AD को लेकर आने लगे अर्ली रिव्यूज
कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर पाती है या नहीं, ये तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन इस मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज एक्स पर देखने को मिल रहा है. इसके रिव्यूज भी आने लगे हैं. एक जेके नाम के मीडिया यूजर ने लिखा, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह सेल्युलाइड में लिपटी एक क्रांति है. एक विजुअल और नैरेटिव मास्टरपीस, यह शानदार विजुअल्स को एक मनोरंजक कहानी के साथ मिलाता है जो ग्लोबल लेवल पर गूंजने के लिए बाध्य है. पूरी टीम को बधाई! पार्ट 2 का इंतजार है.
यूजर्स बोले- कल्कि 2898 AD क्या फिल्म है
एक यूजर ने लिखा, कल्कि 2898 AD क्या फिल्म है. 5/5 रेटिंग. मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारत इस तरह की साइंस-फिक्शन फिल्म बनाएगा. प्रभास अन्ना आपने एक और छक्का मारा. एक और यूजर ने लिखा, फिल्म को 5 स्टार. प्रभास का स्क्रीन प्रेजेंट पूरी तरह से मन को झकझोर देने वाला है, स्टोरीलाइन अद्भुत है, VFX और BGM वाकई कमाल के हैं. ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है. गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास, भैरव के किरदार में है और अमिताभ बच्चन, अश्वत्थामा के रोल में दिखे हैं.