सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में कंगना रनौत आने वाली है. सोनी टीवी ने शो का लेटेस्ट प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट कंगना से पूछती है कि क्या वह करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित फिल्म में अभिनय करना चाहेंगी. इसपर एक्ट्रेस हंसते हुए जवाब देती है, “मुझे कहने के लिए खेद है, लेकिन करण सर को मेरे साथ फिल्म करना चाहिए. मैं उन्हें एक बहुत अच्छा रोल दूंगी और एक अच्छी फिल्म बनाउंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी. जो सिर्फ पीआर अभ्यास नहीं होगी. ये एक उचित फिल्म होगी और उन्हें एक अच्छा रोल मिलेगा.” ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये एपिसोड काफी मजेदार होगा. एक यूजर ने लिखा, कंगना ने सबकी बोलती बंद कर दी. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंस को लेकर चर्चा में है. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज बॉलीवुड में कौन सा हीरो मजदूर…
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शो के बीच में ही चुम दारंग को करणवीर मेहरा ने किया KISS, क्या टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने?