बॉलीवुड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. कपिल के साथ-साथ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्टर राजपाल यादव और एक्ट्रेस-गायिका सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई में एक एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. ये धमकी भरा ईमेल उन चार सेलेब्स को पाकिस्तान से भेजा गया था. ईमेल को बिष्णु नाम के शख्स के नाम से भेजा गया है.
जानें क्या लिखा है धमकी वाले ईमेल में
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि, हम लोग आपकी हालिया गतिविधियों को मॉनिटर कर रहे हैं और हमें लगता है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. इस ईमेल के अनुसार, उनसे 8 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. ऐसा कहा गया है कि अगर जवाब नहीं आया तो वह उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर परिणाम भुगतने होंगे.
रिलीज हुआ कपिल शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो
कपिल शर्मा इन दिनों अपने म्यूजिकी वीडियो गिल्ट को लेकर चर्चा में है. उनका ये वीडियो रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को कॉमेडियन ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल राज रणजोध ने लिखे हैं. म्यूजिक वीडियो में कपिल एक बिजनेस टाइकून के रूप में दिख रहे हैं. कपिल कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें किस किस को प्यार करूं, फिरंगी, ज्विगाटो और क्रू शामिल है. इसके अलावा एक्टर का द ग्रेट इंडियन कपिल शो भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो नेटफ्लिक्स पर आता है. शो में अबतक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं, जिसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर, आमिर खान सहित कई अन्य स्टार्स के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा की ‘बुआ’ ने सालों बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक समय आया जब मुझे लगा…