फिल्मों में अपना जादू चलाने के बाद कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में कदम रख चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव जीत लिया है. इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को एक सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया. इस विवाद पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया और इसकी निंदा की. अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने इसपर चुप्पी तोड़ी.
करण जौहर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर कही ये बात
फिल्ममेकर करण जौहर की नई फिल्म ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था. इस दौरान करण से मीडिया के एक सदस्य ने कंगना रनौत को सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर उनकी राय पूछी. इसपर करण ने कहा कि, “देखिए, मैं किसी भी प्रकार की हिंसा, चाहे वह वर्बल हो या फिजिकल, का समर्थन नहीं करता हूं.” बता दें कि थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी, अनुपम खेर, मीका सिंह, शेखर सुमन जैसे स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत अब इस फिल्म में आएंगी नजर
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. मूवी में उनके साथ महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे. पिछली बार कंगना फिल्म तेजस में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा उनकी पिछली रिलीज हुई मूवीज धाकड़ और चंद्रमुखी 2 भी सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं कर पाई. जबकि करण जौहर इन दिनों अपनी प्रोडक्शन में बनी फिल्म किल को लेकर चर्चा में है, जो 4 जुलाई को रिलीज होगी. मूवी में लक्ष्य और राघव जुयाल है और इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है.