Kartik Aaryan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. चंदू चैंपियन, भूल भुलैया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक्टर की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल की है. साथ ही जिस कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, आज उसी कॉलेज में उनकी एक झलक के लिए भरी भीड़ जमा हुई. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसे हम उनके पोस्ट किए गए लेटेस्ट पोस्ट में देख सकते हैं. इसमें वह 10 साल बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए अपनी मां के साथ कॉलेज पहुंचे थे. यहां सुपरस्टार का स्वागत कॉलेज ने नाच-गाने के साथ किया. टीचर्स ने भी एक्टर की तारीफों के पुल बांधे. साथ ही कार्तिक आर्यन ने भी अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह कॉलेज कैंपस में पौधों को पानी दिया करते थे.
कार्तिक आर्यन ने कॉलेज कन्वोकेशन की इस वीडियो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, ‘बैक बेंचर से लेकर अपने कन्वोकेशन के स्टेज पर खड़े होने तक, यह सफर कितना अद्भुत रहा है. DY पाटिल यूनिवर्सिटी आपने मुझे यादें, सपने, और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी (जिसे पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया!). धन्यवाद विजय पाटिल सर, मेरे शानदार टीचर्स यहां के सभी यंग ड्रीमर, जिन्होंने इतना प्यार दिया- घर वापसी जैसा लग रहा है!’
यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha: पैपराजी पर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा, हाथ जोड़कर बोलीं- बस हो गया…VIDEO