Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए यह साल शानदार रहा. उन्हें चंदू चैंपियन के लिए काफी सराहना मिली और फिर भूल भुलैया 3 के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म अपने नाम की. बैक टू बैक सुपरहिट देने के बाद भी कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में मूवीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जी हां एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
इंडस्ट्री में खुद को अकेला क्यों मानते हैं कार्तिक आर्यन
जीक्यू के साथ एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया 3 की सफलता के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में किसी का सपोर्ट नहीं मिलेगा. एक्टर ने कहा, “मैं एक अकेला योद्धा हूं. यह घर जिसे आप आज देख रहे हैं, मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष और मेहनत किया है और यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सच तो यह है कि मुझे आगे की राह के लिए इंडस्ट्री में किसी का भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. मैं इस फैक्ट से सहमत हो गया हूं कि भूल भुलैया 3 के साथ जबरदस्त हिट देने के बावजूद कोई भी मेरे पीछे नहीं आएगा. मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए संघर्ष करना होगा.”
भूल-भुलैया 3 में कितना किया कलेक्शन
कार्तिक आर्यन ने यह भी स्वीकार किया कि कई ऐसे लोग भी हैं, जो मेरे असफल होने का इंतजार करते हैं. कार्तिक की भूल भुलैया 3 ने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर दी. इसमें कार्तिक ने रूह बाबा के रूप में अपनी भूमिका दोहराई. हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी थी. फिल्म ने भारत में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
Also Read- Baaghi 4: खलनायक संजय दत्त के बाद इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई एंट्री, टाइगर श्राफ संग लड़ाएंगी इश्क