17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kiran Rao Birthday: लापता लेडीज को ऑस्कर तक पहुंचाने वाली किरण राव, शाही घराने से रखती हैं संबंध, जानें नेटवर्थ

Kiran Rao Birthday: लापता लेडीज की प्रोड्यूसर और मशहूर फिल्ममेकर किरण राव आज 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 7 नवंबर, 1973 के दिन तेलंगाना के एक शाही परिवार में हुआ था.

Kiran Rao Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान की एक्स वाइफ और निर्देशक किरण राव आज के समय में किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह अपने क्रिएटिव आइडियाज के लिए मशहूर हैं. आज 7 नवंबर के दिन वह अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण राव का असली नाम जानुमपल्ली है. हाल ही के वह अपनी फिल्म लापता लेडीज के लिए लाइमलाइट में रही थीं क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. किरण राव के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में आइए आज हम उनकी नेटवर्थ से लेकर सबकुछ के बारे में विस्तार से बताते हैं.

शाही घराने से संबंध रखती हैं किरण राव

किरण राव का जन्म 7 नवंबर 1973 के दिन तेलंगाना के गदवाल जिले में हुआ था. उनके दाद जी जे रामेश्वर राव तेलंगाना के एक जिले के राजा थे. उन दिनों हैदराबाद पर निजामो का शासन हुआ करता था. बता दें कि हीरामंडी की बिब्बो जान यानी ऐक्ट्रेस अदिति राव हैदरी उनके मामा की बेटी हैं. किरण राव के एजुकेशन की बात करने तो उन्होंने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई जामिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमनेट से पूरी की है. वहीं, उन्होंने बतौर निर्देशक साल 2011 की फिल्म ‘धोबी घाट’ से डेब्यू किया था.

किरण राव और आमिर खान की लव स्टोरी

किरण राव और आमिर खान की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. किरण ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह एक्टर को 14 साल की उम्र से पसंद करती थीं. उन्होंने जब आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक देखी थी, उसी के बाद वह उनकी जबर फैन बन गई थीं. इसके बाद इन दोनों की पहली मुलाकात आमिर खान की फिल्म लगान के सेट पर हुई थी. धीरे धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने साल 2005 में एक दूसरे से शादी रचाई. लेकिन फिर 10 साल बाद यानी साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. बता दें कि किरण आमिर की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी.

किरण-आमिर की फिल्में

किरण राव और आमिर खान भले अब साथ नहीं हैं, लेकिन पेशे से दोनों एक दूसरे के साथ हर वक्त नजर आते हैं. इन दोनों ने लगान, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, धोबी घाट, लापता लेडीज, तारे जमीन जैसी फिल्मों को साथ में प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.

किरण राव की नेटवर्थ

किरण राव के नेटवर्थ की बात करें तो वह कुल 40 मिलियन डॉलर के संपति की मालकिन हैं. जबकि आमिर खान की लगभग संपत्ति 1862 करोड़ रूपए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें