केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक माने जाते थे. 53 साल की उम्र में केके का निधन 2022 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. तीन दशकों से अधिक के करियर में, केके ने कुछ सबसे भावपूर्ण ट्रैक दिए हैं, जिसे आज भी लोगों ने याद रखा हुआ है. फिल्मों में अपना करियर शुरू करने से पहले सिंगर ने होटलों में गाकर अपना गुजारा किया था. साल 1994 में वो मुंबई आए थे और उन्होंने कई ऐड के लिए जिंगल्स गाकर आकर अपने करियर की शुरूआत की.
केके ने इस वजह से छोड़ दी थी नौकरी
सिंगर केके ने एक बार द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए सेल्स की नौकरी भी की थी. उस समय उनके पास कोई जॉब नहीं था और उनके ससुराल वाले चाहते थे कि वो शादी से पहले जॉब कर लें. केके ने तीन महीने तक वह जॉब की और निराश हो गए, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी. अपनी पत्नी और पिता के भरोसे उन्होंने संगीत की ओर रुख किया. बता दें कि उन्होंने केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया में भी गाने गाए थे.
KK Top 10 Songs: ‘हम रहे या ना रहे कल’ सिंगर केके के 10 बेहतरीन गाने, जिन्होंने फैंस को बनाया दीवाना
Teri Meri Doriyaann: सीरियल से कटा इस किरदार का पत्ता, अब शो में नहीं आएगा नजर, साहिबा से है कनेक्शन
इस गाने ने केके की बदल दी जिंदगी
केके ने 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ गाना गाया था और इस गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस गाने से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि उन्होंने ये गाना पहले गाने से मना कर दिया था. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने इस बात का खुलासा ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में किया था. हालांकि इस्माइल ने उन्हें गाने के लिए मना लिया और उनसे कहा था वो इस गाने में उनकी ही आवाज की कल्पना कर सकते है. जिसके बाद केके ने ये गाना गाया और सॉन्ग ने इतिहास रच दिया.