Laapataa Ladies: किरण राव की लापता लेडीज इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में है. फिल्म सुर्खियों बटोर रही है. अनुराग कश्यप ने फिल्म को लेकर बड़ी बात कही.
जिसने भी लापता लेडीज देखी, उसने फिल्म की तारीफ की. अब फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है. इंस्टाग्राम पोस्ट में, अनुराग ने स्वीकार किया कि फिल्म देखने के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
अनुराग कश्यप ने फिल्म लापता लेडीज को लेकर लिखा, मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि 2024 के अंत में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो इस खूबसूरत फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाएगा.
अनुराग ने आगे पोस्ट में लिखा, किरण राव ने कितनी ईमानदार, मजेदार, खूबसूरत फिल्म बनाई है. वह इतनी सूक्ष्मता से बहुत कुछ कहती है, लेकिन उससे भी अधिक, इतनी भावपूर्ण फिल्म, एक अविश्वसनीय प्रेम कहानी, हर दस मिनट में ऐसे हास्य के साथ गिरने वाले सत्य बमों के साथ सुंदर कहानी देखना.
आगे पोस्ट में फिल्ममेकर लिखते हैं, मैं एक बच्चे की तरह रोया. मैं अपने ड्राइवर नारायण जी को अपने साथ ले गया जो बिहार से हैं और वह ऐसे थे जैसे गांव की याद आ गई.
अनुराग लिखते हैं, उन एक्टर्स की आंखों में सच्चाई, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा. रवि किशन के जीवन भर के प्रदर्शन के साथ सभी नए चेहरे, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी और फिर स्नेहा देसाई और टीम का लेखन.
उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा, मुझे उस भारत के लोगों की ईमानदारी, संवेदनशीलता और सहानुभूति की याद दिला दी, जिसमें मैं बड़ा हुआ था और अब लगता है कि खत्म हो गया है. यह जितना मजेदार और इमोशनल है उतना ही ईमानदार भी है.
बुधवार को लापता लेडीज ने केवल 50 लाख रुपये (शुरुआती अनुमान के अनुसार) का कलेक्शन किया था. फिल्म का टोटल कलेक्शन अबतक 5.45 करोड़ रुपये हो गया है.
हाल ही में मेकर्स ने घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिल्म के टिकट की कीमतें केवल 100 रुपये होंगी. उम्मीद है कि ऐसा करने से फिल्म की कमाई में इजाफा होगा.