20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laapataa Ladies: किरण राव-आमिर खान की फिल्म को Oscars 2025 में मिली ऑफिशियल एंट्री

Laapataa Ladies को Oscars 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. वहीं, फिल्म को किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Laapataa Ladies: किरण राव और आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को Oscar 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. इसकी पुष्टि करते हुए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को लापता लेडीज के अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला सुनाया. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. वहीं, इसका निर्माण किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

लापता लेडीज का चयन 29 भारतीय फिल्मों में से हुआ

लापता लेडीज का चयन 29 भारतीय फिल्मों में से हुआ है. जिनमें संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’, मलयालम फिल्म ‘आत्तम’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ समेत 29 फिल्में शामिल थीं. असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से आमिर खान और राव की निर्मित ‘लापता लेडीज’ को अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला लिया. इस लिस्ट में तमिल फिल्म ‘महाराजा’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘हनुमान’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘आर्टिकल 370’ शामिल थीं.

Also Read: Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म

Also Read: Laapataa Ladies: अच्छे कंटेंट के नाम एक और बड़ी जीत, इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म ने बड़ा अवार्ड किया अपने नाम

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग

किरण राव की लापता लेडीज की पहली स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. यहां फिल्म को खूब सरहाया गया था. वहीं, फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें