Loveyapa Box Office Collection Day 3: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. अद्वैत चंदन की ओर से निर्देशित .ये फिल्म 2022 की हिट फिल्म ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक है.7 फरवरी को ही हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार रिलीज हुई. लवयापा से बेहतर बैडएस रविकुमार सिनेमाघरों में परफॉर्म कर रही है. स्टार किड्स की पहली फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की, चलिए आपको बताते हैं.
‘लवयापा’ ने पहले रविवार को इतनी कमाई की
‘लवयापा’ को हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 9 फरवरी को फिल्म लवयापा ने 1.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई सिर्फ 4.45 करोड़ रुपये हुई.
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन-1.15 करोड़ रुपये
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
लवयापा की कुल कमाई- 4.45 करोड़ रुपये
लवयापा को लेकर आमिर खान ने कहा- मुझे यह फिल्म पसंद आई
आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा को लेकर एएनआई से कहा, “मैंने रफ कट देखा है. मुझे यह फिल्म पसंद आई. यह बहुत मनोरंजक है. सेलफोन की वजह से आजकल हमारी जिंदगी किस तरह बदल गई है और इसकी वजह से हमारी जिंदगी में क्या-क्या दिलचस्प चीजें घटित होती हैं, यह सब इसमें दिखाया गया है. एक्टर्स ने अच्छा काम किया है. जब मैंने फिल्म देखी और खुशी कपूर को देखा, तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं. उनकी ऊर्जा वहां थी, मैं देख सकता था. मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं.”
यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office 3: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार तीसरे दिन हिट हुई या फ्लॉप? रविवार को छापे इतने करोड़
यह भी पढ़ें- Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी…