Bollywood 90’s Crime-Thriller Movies: बॉलीवुड में 90’s के दौर की कई ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी नजर स्क्रीन से हटाने का नाम ही नहीं लेंगे. ऐसे में आज हम आपको 90 के दशक की कुछ ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें आपको भरपूर सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलने वाला है. इस लिस्ट में मोहरा से लेकर बाजीगर जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं इसकी लिस्ट.
मोहरा
साल 1994 में रिलीज हुई मोहरा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. जिसे राजीव राय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल और सुनील ग्रोवर भावुक भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वह चार लोगों की कत्ल की सजा में जेल जाने वाले व्यक्ति को रिहा करवाता है.
कौन
कौन साल 1999 में रिलीज हुई एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के सीन आपको काफी डराने वाले हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार उर्मिला मातोंडकर हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो बरसात की रात घर में अकेला है और काफी डरी हुई है.
खिलाड़ी
साल 1992 में रिलीज हुई खिलाड़ी का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया है. इस फिल्म की कहानी चार दोस्त शीतल, बोनी, नीलम और राज की है. चारो दोस्त प्लानिंग करते हैं, कि हम शीतल के पिता पर प्रैंक करेंगे और कहेंगे कि उनकी बेटी का अपहरण हो चुका है और उसे छुड़ाने के लिए फिरौती के पैसे लगेंगे. लेकिन बाद में सच में शीतल की मौत हो जाती है और पूरा शक उसके तीन दोस्तो पर आ जाता है.
Also Read- Top Zombie movies on OTT: ओटीटी पर जाॅम्बी आउटब्रेक की इन फिल्मों का लुत्फ उठाएं
गुप्त
साल 1997 में राजीव राय के निर्देशन में बनी गुप्त एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के मुख्य कलाकार मनीषा कोइराला, बॉबी देओल और काजोल हैं. फिल्म की कहानी प्रेम ट्राईएंगल को दिखाती है. इस फिल्म में बॉबी देओल के पिता उसकी शादी मनीषा यानी शीतल से तय कर देते हैं लेकिन बॉबी काजोल से प्यार करता है और उसके लिए वह किसी भी हद तक जाने की कोशिश करता है. इसी बीच उसके पिता की मौत हो जाती है और शक बॉबी देओल पर चला जाता है.
बाजीगर
बाजीगर साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपना बदला पूरा करने के लिए एक बिजनेसमैन की बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसाता है और मार डालता है, और उस घटना को आत्म हत्या का नाम देता है. धीरे-धीरे वह उसके घर के सभी लोगों की जान लेता है.