22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Movies February 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल

Movies in February 2024: साल 2024 में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है. चाहे वह रोमांस हो, कॉमेडी हो, एक्शन हो या हॉरर सब तरह की मूवीज आएगी. आपको बताते हैं फरवरी महीने में कौन सी बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होगी.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 10

फरवरी में शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी 9 फरवरी रिलीज होगी. इस मूवी का ट्रेलर काफी मजेदार और दिलचस्प था. पहली बार कृति सेनन और शाहिद साथ में काम कर रहे हैं.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 11

प्रोमो और लाल पीली अखियां गाने से दर्शकों को बेताब करने के बाद, अब शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के निर्माताओं ने आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में शेयर किया गया था. जिसके बाद फैंस बेहद ही एक्साइटेड हो गए थे.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 12

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद एक साइंटिस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं, जिन्हें एक रोबोट से प्यार हो जाता है. इसे उन्होंने खुद से बनाया है. मूवी में कृति एक बेहद ही खूबसूरत सी रोबोट के रोल में नजर आ रही हैं.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 13

आर्टिकल 370

यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 जिसे आदित्य सुहास जांभले द्वारा निर्देशित किया गया है. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Also Read: Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा ‘जादू’ को
Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 14

फिल्म में यामी का किरदार जोर देकर कहता है, “आतंकवाद कश्मीर में एक व्यवसाय है. इसका स्वतंत्रता से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इसका सब कुछ पैसे से है.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 15

आखिरी पलायन कब तक

आखिरी पलायन कब तक एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री है जो राजनीति और धर्म के आपसी संबंध को उजागर करती है. रिपोर्टों से ये भी पता चला है कि इसकी कहनी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म का टीजर 25 जनवरी को जारी किया गया था और ये सिनेमाघरों में 16 फरवरी को रिलीज होगी.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 16

सेक्शन 108

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा स्टारर सेक्शन 108, एक क्राइम थ्रिलर है जिसकी कहानी वकील ताहूर खान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक अरबपति की मृत्यु की आशंका और उसकी कंपनी पर संभावित वित्तीय प्रभाव को दिखाया गया है. यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Also Read: 2024 Upcoming Web Series: मिर्जापुर 3 सहित ये वेब सीरीज अगले साल होगी रिलीज, लिस्ट में शामिल है ये भौकाल सीरीज
Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 17

मिर्ग

मिर्ग दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है, जिनका पिछले साल मार्च में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. फिल्म में उनके अलावा अनूप सोनी, श्वेताभ सिंह और राज बब्बर भी अहम भूमिका में मौजूद हैं. इसका निर्देशन तरूण शर्मा ने किया है और निर्माता ऋषि आनंद, श्वेताभ सिंह और तरूण शर्मा हैं.

Undefined
Movies february 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल 18

फिल्म की कहानी हिमाचल प्रदेश के निचले हिस्सों में एक पहाड़ी तेंदुए मिर्ग पर केंद्रित है. कम दिखने वाले इस जीव के बारे में लोग कई तरह की कल्पनाएं करते हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Also Read: Upcoming Movies 2024: फाइटर से लेकर मेरी क्रिसमस तक, जनवरी में ये फिल्में देंगी एंटरटेनमेंट का डोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें