Mufasa The Lion King: वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स ने अपनी नई फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. खास बात यह है कि फिल्म में मुफासा की हिंदी डबिंग बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कर रहे हैं. वहीं, उनके बड़े बेटे आर्यन ने सिम्बा के किरदार के लिए अपनी आवाज में डब किया है. साथ ही उनके छोटे बेटे अबराम भी इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. अबराम ने फिल्म में नन्हे मुफासा की आवाज को डब किया है. ऐसे में फैंस खान परिवार के तीनों सदस्य की आवाज को ट्रेलर में सुनकर काफी एक्साइटेड हैं.
यहां देखें ट्रेलर-
‘मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर
मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन में डब करने के लिए शाहरुख और बेटे आर्यन, अबराम के अलावा कई कलाकार शामिल हैं. इनमें संजय मिश्रा पुंबा के किरदार की आवाज हैं और श्रेयस तलपड़े टिमोन के किरदार की आवाज के लिए डब कर रहे हैं. वहीं, मकरंद देशपांडे ने रफीकी और मियांग चांग ने टाका के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है. अब फिल्म के जारी किए गए लेटेस्ट ट्रेलर में हम इनकी आवाज को सुन सकते हैं. यह ट्रेलर रोमांच और इमोशन से भरपूर है, जिसे देखने के बाद आप फिल्म के लिए काफी उत्सुक हो जाएंगे.
फैंस हुए एक्साइटेड
मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है. ट्रेलर में उनकी आवाज सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, ‘शाहरुख है तो मुमकिन है.’ दूसरे ने लिखा, ‘SRK की आवाज मास्टरपीस है.’
मुफासा: द लायन किंग की कहानी
मुफासा: द लायन किंग की कहानी मुफासा पर केंद्रित है, जो अनाथ है और एक दिन उसकी मुलाकात युवा राजकुमार टाका से होती है, जो दोस्त बन जाते हैं. इसके बाद टाका का परिवार मुफासा को गोद ले लेते हैं. इनके अलावा फिल्म में टिमोन और पुंबा नाम के दो किरदार दर्शकों को हंसाते हुए भी नजर आएंगे. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.