Neha Sharma Boyfriend: ‘क्रुक’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ जैसी फिल्मों के पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की वैसे तो कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही तबाही मचा देती है और फैंस से जमकर तारीफें बटोरती है, लेकिन इस बार उनकी एक ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं. दरअसल, नेहा शर्मा की सामने आई इन तस्वीरों में वह अपने विदेशी बॉयफ्रेंड पेटार स्लिस्कोविक के साथ नजर आई हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद जहां एक तरफ उनके कुछ फैंस का दिल चकनाचूर हो चूका है. तो वहीं, कुछ फैंस पेटार स्लिस्कोविक को बिहार का दामाद बनता देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर कौन है पेटार स्लिस्कोविक.
यहां देखें नेहा शर्मा का वायरल वीडियो-
हाथ में हाथ डाले घूमते दिखीं नेहा शर्मा
नेहा शर्मा हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पेटार स्लिस्कोविक के साथ स्पॉट हुई हैं, जिसमें वह मुंबई में पेटार स्लिस्कोविक के साथ हाथ में हाथ डाले घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में नेहा शर्मा और उनके बॉयफ्रेंड काफी कैसुअल लुक में दिखे हैं. दोनों ने एक साथ पैपराजी के सामने कई पोज भी किए. अब इन दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कौन है पेटार स्लिस्कोविक?
नेहा शर्मा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम पेटार स्लिस्कोविक है, जो 33 साल के बोस्निया देश के रहने वाले हैं. पेटार पेशे से एक क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं, जिनका काफी शानदार करियर है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में जर्मनी में मेन्ज 05 के साथ की और बाद में वह सेंट पॉली और डायनमो ड्रेसडेन जैसे क्लबों के लिए खेल चुके हैं. साथ ही वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी और हाल ही में जमशेदपुर एफसी के लिए भी खेले हैं. मालूम हो कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार की हैं और अगर पेटार के साथ उनका रिलेशनशिप सच साबित होता है, तो पेटार बिहार के दामाद बन जाएंगे.